-सीएस कार्यालय पर फेस हाजिरी के आदेश को वापस लेने सहित अन्य मांगें रखीं मुजफ्फरपुर. बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष दो सौ से अधिक एएनएम ने प्रदर्शन किया. कड़ी धूप के बावजूद सभी एक घंटे डटी रहीं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग मुर्दाबाद व अमानवीय आदेश वापस लो जैसे नारे लगाये गये.एएनएम फेस हाजिरी के आदेश को वापस लेने, समान काम के लिए समान वेतन लागू करे और लंबित वेतन भुगतान करने की मांग कर रही थी. एएनएम का कहना था कि राज्य स्वास्थ्य समिति इस संबंध में वार्ता ही नहीं कर रही है. आलम ये है कि आंदोलन करनेवाली एएनएम के खिलाफ ही एफआइआर दर्ज हो रही है. यह संविधान प्रदत मौलिक अधिकारों पर हमला है. इससे कर्मियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. प्रदर्शन के बाद गोपगुट के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार, सचिव महेंद्र महतो, वीरेंद्र चौधरी व अविनाश कुमार ने सीएस डॉ अजय कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनकी मांगों को राज्य स्वास्थ्य समिति भेजने की अपील की गयी साथ ही कहा गया कि सभी एएनएम आठ जुलाई से हड़ताल पर है. ऐसी स्थिति में उन्हें श्रावणी महोत्सव के शिविर में ड्यूटी लगायी गयी है. वह ड्यूटी वापस ली जाए. हड़ताल में एएनएम ड्यूटी नहीं करेंगी. सीएस ने उनकी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर एएनएम संघर्ष मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुमारी पम्मी, सचिव नूतन, कोषाध्यक्ष कंचन कुमार, पंकज, सुमित, निर्मला, सुमन, राधाकृष्ण चौधरी व अवधेश मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है