18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम कर्मियों का प्रदर्शन, कहा-नौकरी पक्की हो

निगम कर्मियों का प्रदर्शन, कहा-नौकरी पक्की हो

मुजफ्फरपुर. नगर निगम कर्मचारी संघ के नेतृत्व में पांच सूत्री मांग को लेकर समाहरणालय कैंपस स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन किया गया. सालों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी व संविदा कर्मियों की सेवा स्थायी करने और तीन मई 2018 को जारी पत्र को निरस्त किये जाने की मांग की. नगर निकाय कर्मी को सरकारी कर्मी की तरह एसीपी व 7वें वेतन पुनरीक्षण का लाभ अविलंब देते हुए भुगतान किया जाये. राज्य के नगर निकाय में कार्यरत ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर उसमें कार्यरत मजदूर को निकाय कर्मी घोषित करें. जब तक दैनिक वेतनभोगी कर्मी की सेवा स्थायी नहीं होती तब तक एमआर कर्मी का वेतन 18000 से 25000 लागू किया जाये और पारिवारिक पेंशन सरकारी कर्मी की तरह लागू हो. संघ के मंत्री सतेंद्र प्रसाद सिंह व उपमंत्री गरीबनाथ भगत ने बताया कि सालों से इस मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. उसी क्रम में पूर्व से घोषित कार्यक्रम के तहत यह प्रदर्शन किया गया. अगर हमारी मांग नहीं मानी गयी तो 28 फरवरी को राज्य के सभी निकाय कर्मी विधान सभा के सामने घेराव व प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें