15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में BIADA के बाहर उद्यमियों का प्रदर्शन, कर्मियों ने लगाया ताला, तो तीन घंटे तक गेट पर बैठे रहे

मुजफ्फरपुर में BIADA कार्यालय के बाहर 50 से अधिक उद्यमियों ने प्रदर्शन किया. वो शेड हटाए जाने को लेकर विरोध कर रहे थे.

मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों को शेड से हटाये जाने के मुद्दे को लेकर सोमवार को भी जम कर हंगामा व प्रदर्शन हुआ. अपनी समस्या को लेकर 50 से अधिक उद्यमी बियाडा (BIADA) के डीजीएम कार्यालय के बाहर डटे रहे. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से जुड़े उद्यमी विकास कुमार, शहिम अहमद, अशोक कुमार, अंशु कुमार, मोहम्मद रहमान, राजू कुमार, ज्योति कुमारी सहित कई उद्यमी डीजीएम से मिलने के लिये कार्यालय के पास पहुंचे.

उद्यमियों ने बताया पहले इन लोगों ने मिलने के संदर्भ में मोबाइल से बात की तो मुजफ्फरपुर में नहीं होने की बात कही गयी. उसके बाद जब वे लोग कार्यालय के पास पहुंचे तो बियाडा कार्यालय के मेन गेट को भीतर से बंद कर दिया गया. बियाडा के कर्मचारियों ने उद्यमियों को भीतर जाने से रोक दिया. इतने में सभी उद्यमी चौकी की व्यवस्था कर गेट के पास ही बैठ गये.

मामले की जानकारी होने पर बेला थाना की टीम भी मौके पर पहुंची. बाद में करीब 2 बजे के करीब पुलिस की पहल पर बियाडा के डीजीएम रवि रंजन प्रसाद कार्यालय से निकल कर उद्यमियों से मिलने पहुंचे, उद्यमियों ने आराेप लगाया कि अधिकारी उद्यमियों से सही ढंग से नहीं बात कर रहे थे, इसी को लेकर काफी देर तक झड़प की स्थिति बनी रही. हालांकि बाद में डीजीएम की ओर से लिखित में समस्या देने काे कहा गया, तो उद्यमियों ने अपनी बात को आवेदन के जरिये सौंप दिया.

उद्यमियों ने कहा कि प्रोडक्शन की राशि मिली ही नहीं

बेला औद्योगिक क्षेत्र में बी-7 शेड के नीचे मशीन लगाने वाले करीब 68 उद्यमियों को जगह खाली करने को कहा गया है. इसमें मामला सामने आ रहा है, कि तय समय पर प्रोडक्शन नहीं होने के कारण विभाग ऐसा कर रहा है. हालांकि इस मामले में उद्यमियों का कहना है, कि उन्हें अभी तक मशीन लगाने के लिये ही राशि मिली है, जबकि सरकार की ओर से प्रोडक्शन शुरू करने की राशि नहीं उपलब्ध करायी गयी है, ऐसे में उद्यमियों को एक मौका मिलना चाहिये. इसको लेकर बीते करीब चार दिनों से मामला चल रहा है. कई उद्यमी डर से मशीन अपने घर ले कर चले गये.

इस तरह की कार्रवाई उचित नहीं

लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने बताया कि जिन उद्यमियों को अभी हाल में जगह आवंटित किया गया, उन्हें तुरंत हटाना कहीं से उचित नहीं है. इस मामले में उद्योग मंत्री से बात कर समस्या को रखा गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उद्योग मंत्री की ओर से तत्काल इस कार्रवाई को स्थगित करने की बात कही गयी है, वहीं समाधान का भी आश्वासन दिया गया है. इधर, बियाडा के डीजीएम रवि रंजन प्रसाद से जब इस मामले में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई विभाग से हो रही है.

Also read: गया में ANMMCH के विद्यार्थियों ने काटा बवाल, ओपीडी कराया बंद, ऑफिस की काटी लाइट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें