एनएचएम कर्मियों का प्रदर्शन जारी, अस्पताल में विरोध प्रदर्शन

एनएचएम कर्मियों का प्रदर्शन जारी, अस्पताल में विरोध प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 1:30 AM

मुजफ्फरपुर. एनएचएम कर्मियों द्वारा एफआरएएस एप्लीकेशन से हाजिरी बनाने के विरुद्ध राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी पत्र जला कर पीएचसी व सदर अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया गया. एएनएम अध्यक्ष कुमारी पम्मी ने बताया गया कि सरकार को एफआरएएस से हाजिरी बनाने की अव्यावहारिक एवं अविवेकपूर्ण आदेश को तुरंत वापस लेनी चाहिए. जब तक स्वास्थ्य उप केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं जैसे की टॉयलेट, बाथरुम, सुध पेयजल, इनवर्टर, बिजली की व्यवस्था नहीं मिल जाती है तब तक हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. वही सीएचओ सुमित मिश्रा, पी. डी. राव सहित अन्य के द्वारा 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सिविल सर्जन को सौपा. जिसमें गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के दिशानिर्देश पर रेगुलर करने, अन्य एन एच एम कर्मी की भांति वार्षिक वेतन वृद्धि 5%, रेगुलर बहाली मे वार्षिक 5 बोनस अंक, तथा 4 महीनों का बकाया वेतन का अविलंब भुगतान किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version