मुजफ्फरपुर.
जिले में डेंगू-बुखार के मरीज रोजाना ही बढ़ रहे हैं. सोमवार को 15 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई. इसमें सबसे ज्यादा मरीज बाहर से आने वाले हैं. डॉक्टरों का मानना है कि दिवाली के बाद स्थिति सामान्य हो जायेगी, लेकिन मरीज रोजाना बढ़ रहे हैं. इधर, जनवरी से अब तक जिले में डेंगू के 225 पॉजिटिव रोगी पाये गये हैं. सदर अस्पताल के जिला वेक्टर डिजीज अधिकारी डॉ सुधीर ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग कई एहतियाती कदम उठा रहा है, लेकिन केस में वृद्धि चिंता का विषय बना हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है