21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्तूबर में सबसे अधिक 157 मरीजों में डेंगू की पुष्टि

अक्तूबर में सबसे अधिक 157 मरीजों में डेंगू की पुष्टि

मुजफ्फरपुर.

जिले में हर सप्ताह 15-17 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है. बीते एक माह में डेंगू के मरीजों की संख्या में अधिक बढ़ोत्तरी हुई है. देखा जाय तो अक्तूबर में 157 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. जबकि जनवरी से सितंबर तक 135 मरीज मिले थे. आलम यह है कि अभी जिले में मरीजों की संख्या 272 है. इधर अगर, यही स्थिति रही तो दिसंबर में भी लोगों को मच्छरजनित बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बढ़ सकता है. क्योंकि तापमान में गिरावट के बाद अक्सर मच्छरजनित बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में कमी आती है. अकेले अक्तूबर में चार साल की तुलना में डेंगू के सर्वाधिक मरीजों सामने आये हैं. वहीं बीते एक सप्ताह में डेंगू के पुष्टि अधिक हुई है. जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा कि बीमारियों से बचाव के लिए घरों में मच्छररोधी दवा व फॉगिंग करायी जा रही है. अभी तक जो जिले में 272 मरीज मिले हैं, उनमें किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें