Dengue Outbreak: मुजफ्फरपुर में डेंगू का कहर, SKMCH में दो नए मरीज मिले, सभी PHC को किया गया अलर्ट
dengue outbreak in bihar : डेंगू के रोगी पिछले चार दिनों से लगातार मिल रहे हैं. इस सीजन में किसी एक दिन में डेंगू के सर्वाधिक पांच मामले सामने आये थे. जबकि, सोमवार को एक व बुधवार को दो केस मिले हैं.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के मरीजों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को डेंगू के दो नये मरीज मिले हैं. दोनो मरीज अहियापुर मुहल्ले के रहने वाले बताये गये हैं. मंगलवार को दोनों मरीज एसकेएमसीएच के ओपीडी में दिखाने आये थे. जिसमें इनका ब्लड सैंपल लेकर लबोरेटरी में एलाइजा जांच के लिये भेजा गया, जहां दोनों में डेंगू की पुष्टि हुई हैं. इसके साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है.
डेंगू के रोगी पिछले चार दिनों से लगातार मिल रहे हैं. इस सीजन में किसी एक दिन में डेंगू के सर्वाधिक पांच मामले सामने आये थे. जबकि, सोमवार को एक व बुधवार को दो केस मिले हैं. डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार ने कहा कि मरीज मिलने के साथ ही सभी पीएचसी को अलर्ट किया गया है कि बुखार के जो भी मरीज आ रहे है, उनका डेंगू जांच कराये.
साथ ही जहां मरीज का घर है उसके आसपास एक सौ घर के इर्द-गिर्द फागिंग कराये. इसके साथ ही लर्वा मारने वाली दवा का छिड़काव जहां पर जलजमाव है, वहां पर करायी जायेगी. सभी पीएचसी में दवा छिड़काव की मशीन व दवा उपलब्ध करा दी गई हैं. इधर शहर क्षेत्र में माइक्रोप्लान तैयार किया गया है. शहरी इलाके में नियंत्रण लार्वा मारने वाली दवा का छिड़काव टीम करेगी
Also Read: बिहार में जापानी इंसेफेलाइटिस के मामले से मचा हड़कंप, बच्चों में रहस्यमयी बुखार के कारण की होगी तलाश
Posted By : Avinish Mishra