मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मीनापुर अंचल के तत्कालीन सीओ अरविंद कुमार अजीत के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए एक बार फिर रिमाइंडर किया गया है. दरअसल, आरोप पत्र गठित करने में देरी होने के कारण मीनापुर अंचल के तत्कालीन सीओ अरविंद कुमार अजीत के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अटकी हुई है. इसपर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ने आपत्ति जताई है. उन्होंने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को पत्र भेजकर इससे अवगत कराया है. साथ ही अविलंब आरोप पत्र गठित करते हुए साक्ष्य सहित विभाग को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. ताकि विभागीय कार्यवाही का संचालन शुरू किया जा सके. बताया गया कि पूर्व में भी दो बार पत्राचार किया गया था. इस वर्ष फरवरी और जुलाई में पत्र भेजकर आरोप पत्र गठित करने को कहा गया था, लेकिन अब तक संज्ञान नहीं लिया गया. इसे लेकर फिर से पत्र भेजकर इसे उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है.बताया गया कि मीनापुर के तत्कालीन सीओ पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत निगरानी थाने में पिछले वर्ष प्राथमिकी दर्ज हुई थी. वर्तमान में वे सहकारिता विभाग पटना में तैनात हैं. अपर मुख्य सचिव ने अभियोजन की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन इसके लिए आरोप पत्र गठित किया जाना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है