वैशाली समेत छठे चरण के लिए आठ लोकसभा में ऑब्जर्वर की तैनाती
Deployment of observers in eight Lok Sabha
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर छठे चरण के आठ लोकसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने सामान्य व पुलिस ऑब्जर्वर की तैनाती की दी है. आयोग ने ऑब्जर्वर की सूची जारी करते हुए सभी जिला प्रशासन को आवश्यक सहयोग व सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है. चुनाव संपन्न होने तक ये ऑब्जर्वर प्रत्येक चुनावी गतिविधि पर नजर रखेंगे. चुनाव आयोग ने 25 मई को होने वाले वैशाली लोकसभा क्षेत्र के लिए शिव प्रसाद नकारते को सामान्य प्रेक्षक बनाया है, जबकि एस महेश्वरण को पुलिस प्रेक्षक के रूप में तैनात किया है. वहीं वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए जे इनोसेंट दिव्या सामान्य प्रेक्षक व आत्माराम वी देशपांडे को पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है. इसके अलावा पश्चिम चंपारण सीट पर चुनाव के लिए एस कृष्ण चैतन्य को सामान्य प्रेक्षक व आत्माराम वी देशपांडे को ही पुलिस प्रेक्षक बनाया है़ जबकि पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट के लिए के हर्षवर्द्धन को सामान्य व एल मंगखोगिन हाओकिप को पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है. इसके अलावा कैलाश बाबुराव शिंदे को शिवहर का सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है, जबकि शिवहर के पुलिस प्रेक्षक की जिम्मेवारी एल मांगखोगिन हाओकिप को ही दी गई है. गोपालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए तान्वी सुंदरियाल को सामान्य प्रेक्षक व मनोज कुमार सोनकर को पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है. वहीं सीवान का सामान्य प्रेक्षक हॉलियान लाल गाइट को सामान्य व मनोज कुमार सोनकर को पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है. इसके अलावा थुलासी मैद्दीनेनी को महाराजगंज का सामान्य व वी हर्षवर्धन राजु को पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है. आयोग ने संबंधित जिलों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी चुनाव प्रेक्षक चुनाव तक क्षेत्र में बने रहेंगे और उनको सभी सुविधा उपलब्ध करायी जायें, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है