विभिन्न कॉलेजों के 26 शिक्षकों का विश्वविद्यालय पीजी विभाग में डेप्यूटेशन

विभिन्न कॉलेजों के 26 शिक्षकों का विश्वविद्यालय पीजी विभाग में डेप्यूटेशन

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 1:30 AM

-कुलपति ने दिया आदेश, सभी शिक्षकों को अविलंब कॉलेजों से विरमित करें प्राचार्य मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू ने पीजी विभागों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था करने और रिसर्च को बढ़ावा देने की दिशा में पहल की है. कई वर्षों से शिक्षकों की कमी का मार झेल रहे पीजी विभागों में विभिन्न कॉलेजों से 26 शिक्षकों का डिप्टेशन किया गया है. कुलपति के आदेश से शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी की गयी है. राजभवन की ओर से नामित प्रतिनिधि के नहीं होने के कारण शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं बल्कि डिप्टेशन किया गया है. शिक्षकों को कहा गया है कि संबंधित पीजी विभागों में तीन दिनों के भीतर योगदान दें. पीजी अंग्रेजी विभाग में एमएसकेबी काॅलेज के डाॅ विनम्रता, रामेश्ववर महाविद्यालय के डाॅ उपेंद्र गामी, संस्कृत विभाग में एलएस काॅलेज से डाॅ मनीष कुमार झा, पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में आरडीएस काॅलेज से डाॅ पायोली, इतिहास विभाग में एलएन काॅलेज भगवानपुर से डाॅ शिवेश कुमार, पीजी राजनीतिविज्ञान विभाग में एमपीएस साइंस काॅलेज से डाॅ अमर बहादुर शुक्ला, एमएसकेबी काॅलेज से डाॅ रक्षा सिंह और एलएनटी काॅलेज से डाॅ अर्चना सिंह, पीजी अर्थशास्त्र विभाग में आरडीएस काॅलेज से डाॅ राकेश सिंह व एमडीडीएम कॉलेज से डाॅ रोजी सुलोचना, पीजी मनोविज्ञान विभाग में आरडीएस काॅलेज से डाॅ तुलिका सिंह, आरसी काॅलेज सकरा से डाॅ विकास कुमार, आरबीबीएम काॅलेज से डाॅ सुनीता, पीजी भौतिकी विभाग में आरडीएस काॅलेज से डाॅ प्रदीप चौधरी, एलनडी काॅलेज भगवानपुर से डाॅ पिनाकी लाहा, एमपीएस साइंस काॅलेज से डाॅ आशुतोष, पीजी रसायनशास्त्र विभाग में डाॅ आरएमएलएस काॅलेज से डाॅ जयंत कुमार, नीतीश्वर महाविद्यालय से डाॅ अभय नंदा, पीजी गणित विभाग में आरडीएस काॅलेज से डाॅ सुरेश शुक्ला, डीसी काॅलेज हाजीपुर से डाॅ विपुल वर्णवाल, आरबीबीएम काॅलेज से डाॅ रेशमा सिंह, नीतीश्वर महाविद्यालय से डाॅ राखी तिवारी, पीजी बाॅटनी विभाग में आरएलएसवाई काॅलेज से डाॅ कादंबनी, पीजी जूलाॅजी विभाग में एमएस काॅलेज मोतिहारी से डाॅ विपुल वैभव, पीजी काॅमर्स विभाग में रामेश्वर महाविद्यालय से डाॅ चौधरी साकेत व डाॅ अनुपम का डिप्टेशन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version