उपमुख्यमंत्री ने 416 नवनियुक्त अधिकारियों-कर्मियों को दिया नियुक्ति पत्र
उपमुख्यमंत्री ने 416 नवनियुक्त अधिकारियों-कर्मियों को दिया नियुक्ति पत्र
– बोले- जिले में भू-सर्वेक्षण एवं भू-अभिलेख के अद्यतीकरण में आयेगी तेजी – इसमें 356 अमीन, 25 लिपिक, 22 कानूनगो व 13 सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी को संविदा पर किया गया नियुक्त मुजफ्फरपुर. बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को नवनियुक्त अधिकारियों-कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया. एलएस कॉलेज के परीक्षा भवन सभागार में आयोजित समारोह में विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोवस्त कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में भू-सर्वेक्षण एवं भू-अभिलेख के लिए 416 अधिकारियों-कर्मियों को नियुक्त किया गया. इसमें 356 अमीन, 25 लिपिक, 22 कानूनगो व 13 सहायक बन्दोवस्त पदाधिकारियों की संविदा पर नियुक्ति की गयी. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में जमीन विवाद के कारण ही लोगों के बीच अधिकांश लड़ाई-झगड़ा होता है. इसलिए आपसी विवाद को दूर करने, भू-सर्वेक्षण एवं भू-अभिलेख को अ़द्यतन करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के साथ ही अधिकारियों एवं कर्मियों के अभाव की समस्या को दूर करने के लिए सरकार के स्तर से ये नियुक्तियां की गयी हैं. इन कर्मियों को प्रशिक्षित कर कार्य में तेजी लाया जाएगा. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी नवनियुक्त कर्मियों को पूरी पारदर्शिता, जबावदेही व इमानदारी से भू-सर्वेक्षण के कार्यों में योगदान करने को कहा. उन्होंने कहा कि भू-सर्वेक्षण एवं भू-अभिलेख को अद्यतन करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है. इसलिए आप सभी विभागीय दिशा निर्देश के अनुरूप क्षेत्र में अपने-अपने दायित्व का पूरी जबावदेही व इमानदारी से पूरा करें. इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिये जायेंगे. वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि थाना स्तर पर भूमि विवाद के मामले को सुलझाने के लिए अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के स्तर पर सुनवाई करते हुए मामले का निष्पादन किया जाता है. जिले में अब पर्याप्त मात्रा में कर्मियों की नियुक्ति हो गई है. ऐसे में भू-सर्वेक्षण एवं भू-अभिलेख के अद्यतन करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन विवाद के कारण होने वाले लड़ाई-झगड़े तथा विधि-व्यवस्था की समस्या में भी कमी आएगी. उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माननीय उप मुख्यमंत्री की ओर से दिये गये निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. मौके पर अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है