गरीब स्थान मंदिर के पुजारियों से मिलने डिप्टी मेयर पहुंचीं

गरीब स्थान मंदिर के पुजारियों से मिलने डिप्टी मेयर पहुंचीं

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 12:59 AM

मुजफ्फरपुर. बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी आठ दिनाें से धरना दे रहे हैं. मंदिर में पूजा व संस्कार के लिए एक भी रसीद नहीं कट रही है. सभी पुजारी धरना पर बैठे हैं. जिससे मंदिर काे आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है. इसके बावजूद न्यास समिति काे काेई परवाह नहीं है. यह बातें बुधवार को धरना की अध्यक्षता करते हुए मंदिर सेवइत परिवार के बैद्यनाथ पाठक ने कहीं. उसी दरम्यान डिप्टी मेयर माेनालिसा भी पहुंच गयीं. उनसे अभिषेक पाठक ने कहा कि मंदिर की व्यवस्था चाैपट है. न्यास समिति में काेई भी अध्यक्ष और सचिव ऐसा नहीं है जाे मंदिर के विकास पर ध्यान दें. सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश कुमार साईं ने कहा कि यह प्रशासन की तानाशाही रवैया काे दर्शाता है. मंदिर में अगर पुजारी का प्रवेश नहीं हाेगा ताे किसका प्रवेश हाेगा. उन्हाेंने कहा कि मंदिर में पुजारियाें पर प्रतिबंध लगना, यह पहली बार देखने काे मिल रहा है. इस दाैरान दूर-दराज से आए दर्जनाें भक्त किसी तरह पूजा करके लाैट गये. इधर गाे रक्षक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुजारियाें की धरना के समर्थन में मंदिर के मुख्य द्वार के समीप अनशन शुरु कर दिया हैं. उन्हाेंने कहा कि जब तक न्यास समिति की तानाशाही समाप्त नहीं हाेती है तब तक अनशन जारी रहेगा. माैके पर अमरनाथ पाठक, आदित्य राज सूरी, गाेलू सिंह , संजय रजक, अमरेश कुमार विपुल, संताेष पाठक व अवनीश कुमार आदि उपस्थित थे. मंदिर में लगा बेलपत्र व फूल का ढेर मंदिर परिसर के एक कोने में बेलपत्र व फूलों का ढ़ेर लग गया है. साफ सफाई नहीं होने से अब बदबू भी फैलने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version