नगर निगम : वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत के बाद भी एजेंसी को दिया कार्य विस्तार, शिकायत

नगर निगम : वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत के बाद भी एजेंसी को दिया कार्य विस्तार, शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 1:36 AM

-महालेखाकार की चार सदस्यीय टीम ने शुरू की परफॉर्मेंस ऑडिट-स्टैंडिंग कमेटी व निगम बोर्ड की मीटिंग में लिये गये फैसले की गहराई से जांच-पड़ताल शुरू मुजफ्फरपुर. नगर निगम सरकार की कार्यशैली की शुरू हुई ऑडिट के बीच पार्षद संजय केजरीवाल ने एक पत्र महालेखाकार की टीम व नगर आयुक्त को लिखा है. इसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान निगम सरकार के कार्यकाल में 20 निगम बोर्ड की मीटिंग होनी चाहिए थी. लेकिन, नहीं हुई. इसके अलावा पूर्व की सशक्त स्थायी समिति व निगम बोर्ड की मीटिंग में कई ऐसे एजेंडे पर फैसला लिया गया, जिसके विपरीत काम किया गया. उन्होंने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि पिछले वित्तीय वर्ष में गड़बड़ी उजागर होने के बाद नगर आयुक्त ने आउटसोर्सिंग एजेंसी के ऊपर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा. इसके बाद भी सशक्त स्थायी समिति की 08 अगस्त 2023 की मीटिंग में गलत तरीके से एजेंसी को दोबारा कार्य विस्तार देकर वित्तीय गड़बड़ी की गयी. इसके अलावा भी पार्षद ने कई ऐसे बिंदुओं पर गड़बड़ी होने की बात कहते हुए शिकायत की है, जिसकी गहराई से ऑडिट करने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version