शाम होते ही बिजली ट्रिपिंग व लो वोल्टेज से जूझते रहते हैं उपभोक्ता

- 310 मेगावाट से बिजली की खपत कमने के बाद भी आपूर्ति में सुधार नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 1:43 AM

– 310 मेगावाट से बिजली की खपत कमने के बाद भी आपूर्ति में सुधार नहीं मुजफ्फरपुर. शाम होते ही बिजली की ट्रिपिंग व लो-वोल्टेज से उपभोक्ता जूझ रहे हैं. बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में भी प्रतिदिन एवरेज 90 प्लस ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने की शिकायत आ रही है. जबकि बीते कुछ दिनों से बिजली की खपत पिक आवर में 310 मेगावाट से घटकर 270 मेगावाट के करीब पहुंच गयी है. ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने की शिकायत में थोड़ी कमी हुई है, लेकिन बिजली की आवाजाही और लो-वोल्टेज की समस्या बरकरार है. शाम पांच बजे के बाद से देर रात दो बजे तक यह समस्या बनी रहती है. धूप तो कमी है लेकिन उमस अधिक होने के कारण उपभोक्ता परेशान रहते है. ब्रह्मपुरा, भगवानपुर, जूरन छपरा, सिकंदरपुर, बालूघाट, अखाड़ाघाट रोड, ब्रह्मण टोली, मिठनपुरा, कन्हौली आदि जगहों पर बिजली की शाम के समय खूब आवाजाही लगी रहती है. हर घंटे 10 से 15 मिनट के बिजली गायब होती है. शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में ओवरलोडेड ट्रांसफॉर्मर की जगह एडिशनल ट्रांसफॉर्मर लगाये जा रहे है. लोड बढ़ने पर ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ता है तो उसे बनाने के लिए 10 मिनट बिजली बंद होती है. पहले की तुलना में फ्यूज कॉल शिकायत में कमी आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version