Smart Meter: मुजफ्फरपुर जिले में स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, जिस पर विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है. जिले के 7.07 लाख स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के में से 1.08 लाख उपभोक्ताओं का मीटर बैलेंस माइनस में है, जिन्होंने पिछले एक माह से एक साल के बीच कोई रिचार्ज नहीं कराया है. वहीं मुजफ्फरपुर सर्किल में पिछले एक माह में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर में करीब 48 हजार उपभोक्ता माइनस बैलेंस में पाए गए हैं.
100 से अधिक उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी की FIR
बिजली कंपनी ने अब ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर जांच शुरू कर दी है जिनका बैलेंस निगेटिव में है. इस मामले में अब तक निगेटिव आंकड़े वाले करीब चार हजार उपभोक्ताओं की जांच की जा चुकी है. 100 से अधिक उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. जिन चार हजार उपभोक्ताओं के घरों की जांच की गई है, उनमें से 50 फीसदी ऐसे हैं जिनके घर बंद पड़े हैं. वहीं 25-30 फीसदी उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके घर में एक से अधिक कनेक्शन हैं, जिसमें वे रह रहे हैं और उसका मीटर रिचार्ज हो रहा है, जो खाली पड़ा है उसका मीटर रिचार्ज नहीं हो रहा है.
पश्चिमी डिवीजन में सबसे अधिक एफआईआर
जिन जगहों पर गड़बड़ी पकड़ी जा रही है, वहां बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज की जा रही है. सबसे अधिक एफआईआर पश्चिमी डिवीजन में दर्ज की गई है, जहां 90 से अधिक बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं, उन सभी मामलों में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. पश्चिमी ग्रामीण क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक फैक्ट्रियों में इस तरह की चोरी पकड़ी गई है.
अब तक इतने उपभोक्ताओं की हुई जांच
शहरी एक डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अब तक 200, शहरी दो डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 400, पश्चिमी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि तीन हजार उपभोक्ताओं की जांच की गई है. पूर्वी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है.
आरबीबीएम गली में पकड़ी गयी बिजली चोरी
शहरी क्षेत्र में माइनस बैलेंस की जांच करते हुए टीम आरबीबीएम लेन में नीरा देवी के यहां पहुंची जहां मीटर बाइपास कर बिजली चोरी पकड़ी गई. नीरा देवी ने खुद को उपभोक्ता का किरायेदार बताया. जांच में पता चला कि कनेक्शन स्वर्गीय अजय कुमार के नाम से है, जिसका उपयोग नीरा देवी कर रही थी. मुख्य सर्विस तार में मीटर के इनपुट टर्मिनल से दो अतिरिक्त तार जोड़कर मीटर बाइपास कर बिजली का उपभोग किया जा रहा था. इसको लेकर बिजली कंपनी के जेई नयाटोला राजेश कुमार ने 29464 रुपए का जुर्माना लगाते हुए नीरा देवी के खिलाफ काजी मोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. करीब तीन माह से उनका बैलेंस माइनस में था. जांच टीम में धर्मेंद्र कुमार, श्यामलाल पासवान, राजू पंडित, नुनटुन महतो शामिल थे.
जिले में बिजली उपभोक्ताओं की स्थिति
- जिले के चारों डिविजन शहरी एक, दो, पूर्वी व पश्चिमी को मिलाकर कुल उपभोक्ताओं की संख्या 8,42,309 है.
- कुल उपभोक्ताओं में से 1.35 लाख उपभोक्ता ग्रामीण क्षेत्र के हैं, जिनके यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगा है.
- 7.07 लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा चुका है. जिसमें से 1.08 लाख उपभोक्ताओं का मीटर बैलेंस माइनस में है. इसमें शहरी एक डिविजन में सात हजार, शहरी दो में 22374, पूर्वी में 35,384, पश्चिमी में 43,493 उपभोक्ता हैं.
Also Read : Gaya Metro Update: गया और बोधगया में किन इलाकों से गुजरेगी मेट्रो, आया ताजा अपडेट, देखें नाम
Also Read : लखपति दीदी बनाने में बिहार देश में दूसरे नंबर पर, जानें कितनी महिलाओं को मिला लाभ