उम्मीदवार को चुनावी खर्च का 10, 14 व 18 मई को देना होगा ब्यौरा
Details of election expenses will have to be given
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी 26 अभ्यर्थियों को अगले 10, 14 व 18 मई को अपने चुनावी खर्च का ब्योरा देना होगा. मुजफ्फरपुर लाेस के निर्वाची अधिकारी सह एसी राजस्व संजीव कुमार ने सभी निर्वाचन अभ्यर्थियों को खर्च का ब्योरा देने के लिए निर्धारित की गयी तीनों तिथियों की जानकारी दी है. इसके साथ ही प्रत्येक तीन से पांच प्रत्याशियों के व्यय का ब्योरा देने के लिए कुल सात लेखा दल के अधिकारियों को तैनात किया है. निर्वाचन अधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों को उनके चुनावी खर्च की जांच करने के लिए तैनात किए गए लेखा अधिकारी के संबंध में भी सूचना दी गयी है. लेखा दल के अधिकारी सुशील कुमार, धनंजय कुमार, रविकांत सिंह, सौरभ कुमार, संजय कुमार मिश्र व असीम उत्पल को इन अभ्यर्थियों के लेखा पंजी का सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित तिथि में जांच करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है