वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. सदर अस्पताल समेत पीएचसी में बेड लू से पीड़ित मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं. सोमवार को प्रधान सचिव ने सूबे के 38 जिला के सीएस के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जायजा लिया. उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ-साथ अस्पतालों में बुखार, उल्टी व दस्त के मरीजों में इजाफा हुआ है. लू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर लें. सभी सीएचसी व पीएचसी के अलावा सदर अस्पताल के चिकित्सक को दिशा निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि लू से संबंधित मरीजों की डिटेल पोर्टल पर अपडेट करें. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल सहित सीएचसी और पीएचसी पर बेड का इंतजाम रखें ताकि आपातकालीन स्थिति में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल में दस बेड आरक्षित किए गए हैं. एंबुलेंस और अस्पतालों के स्टाफ को अलर्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल बुखार, उल्टी दस्त के मरीज ही अस्पतालों में पहुंच रहे हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
-थोड़ी-थोड़ी देर बाद तरल पदार्थों का सेवन करें.-लू के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल पहुंचें.-बाहर जाते वक्त शरीर को ढककर रखें.-धूप में छाते और आंखों पर चश्मे का इस्तेमाल करें.-दोपहर के समय घर से बाहर ना निकलें.-नंगे पैर व बिना कपड़ों के धूप में कतई ना जाएं.-अत्यधिक प्रोटीन युक्त भोजन व बासी भोजनाना करें-धूप में खड़ी गाड़ी में बच्चों और जानवरों को ना छोड़ें
-बंद व अत्यधिक गर्मी वाले स्थान पर भोजन ना पकाएंये हैं लू लगने के लक्षण
-मानसिक संवेदनाओं का बदल जाना-गर्म लाल व सूखी त्वचा हो जाना-बहुत तेज सिरदर्द व बुखार होना-घबराहट व चक्कर आकर बेहोशी-सांस तेज चलना व दिल की धड़कन बढ़ना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है