अफगानी छात्र की गिरफ्तारी का मांगा ब्योरा
अफगानी छात्र की गिरफ्तारी का मांगा ब्योरा
-गिरफ्तारी के समय जब्त पासपोर्ट व कागजात के बारे में पूछा-तुर्की थानेदार को पत्र लिखकर जेल अधीक्षक ने मांगी जानकारी -कारा निरीक्षालय व सुधार निदेशालय को करेंगे सूचित मुजफ्फरपुर. तुर्की में शराब के नशे में धुत होकर कांवरियों के साथ बदसलूकी करने के मामले में गिरफ्तार किये गये अफगानिस्तान के छात्र स्माइल रहीमी (32) की जब्ती सूची जेल अधीक्षक ने मांगी है. सेंट्रल जेल के अधीक्षक बृजेश सिंह मेहता ने तुर्की थानेदार को पत्र लिखा है. स्माइल की गिरफ्तारी के समय जो कागजात जब्त किये गये थे, जैसे पहचान पत्र, पासपोर्ट व जब्त सामग्री के बारे में जानकारी मांगी है. जिससे कारा निरीक्षणालय, कारा एवं सुधार सेवाएं पटना को अफगानी नागरिक की गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी जा सके. अफगानी नागरिक बिना वीजा के एक साल से अधिक समय से यहां रह रहा है. उसके जिला में रहकर कारोबार करने की बात कही गयी है. इसपर पुलिस के अलावा अलग- अलग जांच एजेंसियां अपने स्तर से जानकारी इकट्ठा कर रही हैं. वह पिछले एक साल में कहां गया, किन लोगों से मिला? किस चीज का कारोबार कर रहा था, इसके संबंध में जानकारी जुटायी जा रही है. खुफिया विभाग भी अपने स्तर से जांच कर जानकारी जुटा रही है. —– 21 को मधौल में कांवरियों से की थी बदसलूकी तुर्की थाना क्षेत्र के मधौल में 21 जुलाई की देर रात शराब के नशे में कांवरियों के साथ बदसलूकी व गाली-गलौज कर रहे थे. इस बीच दारोगा दिनेश कुमार गश्ती टीम के साथ मौके पर पहुंचे. कांवरियों को सुरक्षित वहां से निकाल कर मंदिर के लिए भेज दिया. इस दौरान नशे में धुत लड़के पुलिस टीम के साथ धक्का- मुक्की व बदसलूकी करने लगे. उनके मुंह से शराब जैसी दुर्गंध आने पर थाने लाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी. सभी में शराब पीने की पुष्टि हुई. उनकी पहचान सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज क हर्षित आनंद, दरभंगा के जाले थाना के छोटी महुली के रौशन कुमार, सदर थाना के सकरी रोड के उस्मान खान व चौथा आरोपी अफगानिस्तान के मैमना, फरयाब के स्माइल रहीमी के रूप में किया गया. —– वीजा हो चुका है खत्म, अफगानिस्तान का है रहनेवाला स्माइल से पूछताछ की गयी तो वह बताया कि वह मूल रूप से अफगानिस्तान का निवासी है. नोएडा इंटरनेशनल विवि में पढ़ाई का वीजा लेकर भारत आये हैं. एक साल से अरुण ठाकुर के यहां रहते थे. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि यहां आने की जिला पुलिस को कुछ सूचना नहीं दी थी. उसने वीजा विस्तार को लेकर आवेदन किया है. इसपर भी हर्षित आनंद का मोबाइल नंबर अंकित है. उसके पॉकेट से पासपोर्ट व वीजा विस्तार संबंधित कागजात बरामद हुआ था. इसमें स्माइल रहिमी की जन्म तिथि 25 नवंबर 1992 है. उसकी वीजा की समाप्ति की तिथि 31 मई 2023 है. वहीं, वीजा विस्तार के लिए 21 मई 2024 को ऑनलाइन आवेदन किया गया है. वर्ष 2023 से 2024 तक के बीच का इनके पास कोई वैध कागजात नहीं मिला था. उसके पॉकेट से नोएडा इंटरनेशनल विवि का आइकार्ड भी बरामद हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है