सकरा़ प्रखंड मुख्यालय पर अंबेडकर भवन पर शनिवार को प्रखंड के पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नूर आलम ने की़ संचालन बीडीओ मनोज कुमार ने किया. प्रखंड प्रमुख ने सभी सदस्यों को विकास कार्य में सहयोग करने की अपील की. साथ ही आपसी समन्वय से विकास कार्य को गति देने का आह्वान किया. बैठक के आरंभ में प्रखंड प्रमुख ने सदस्यों को नववर्ष की डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया. बैठक में जल-नल की रखरखाव एवं उसमें बिजली रिचार्ज की समस्या पर सदस्यों ने गंभीरता से चर्चा की एवं इसके लिए पीएचइडी के कनीय अभियंता पर मनमानी करने एवं मोबाइल नहीं उठाने का आरोप लगाया. इस पर जमकर चर्चा हुई. कनीय अभियंता राहुल कुमार ने एक सप्ताह में समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. बैठक में मुखिया अवधेश प्रसाद सिंह ने भड़वारी स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर सीएचओ के नहीं आने की शिकायत की. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रभूषण सिंह अशोक ने फिरोजपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग की. मुखिया सच्चिदानंद ठाकुर ने बताया कि दुबहा गांव में पीएचइडी जलमीनार के पंप चालक की मनमानी के कारण पंप हमेशा बंद रहता है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामयतन यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नारोपट्टी में प्रभार नहीं लेने से एमडीएम बंद है. उन्होंने प्रखंड प्रमुख से सहयोग कर एमडीएम चलाने की मांग की. मुखिया बबीता कुमारी ने अमृत सरोबर निर्माण की मांग की. बैठक में स्वास्थ्य, कृषि, बिजली, मनरेगा, अतिक्रमण, बाल विकास, आपूर्ति, आदि पर चर्चा हुई. इसमें तीन दर्जन प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में उपप्रमुख मदन प्रसाद सिंह, मुखिया दिनेश कुमार पुष्पम, मुखिया सुभाष चंद्र दास, पंसस आशुतोष ठाकुर, पंसस रंजीत कुमार सिन्हा , मुखिया राजेश कुमार मिश्रा , मुखिया रमेश कुमार कुशवाहा , मुखिया मिन्टु कुमारी , पंसस रुब्बी शर्मा , मुखिया अजय कुमार, मुखिया अमर कुमार पासवान, मुखिया राहुल कुमार, मुखिया उषा देवी , पंसस गणेशी साह,मुखिया गीता देवी , मुखिया प्रीती गुप्ता, पंसस नूर आलम, मुखिया आशिया प्रवीण, सीओ पल्लवी कुमारी , कृषि पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है