17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और तेज होगा विकास का काम : सीएम

और तेज होगा विकास का काम : सीएम

– प्रगति यात्रा. मुजफ्फरपुर को सीएम ने 451 करोड़ 40 लाख की योजनाओं की दी सौगात

-मुख्यमंत्री ने जीविका दीदी को बताया विकास का मॉडल, कहा-सीख लें इनसे

मुजफ्फरपुर.

प्रगति यात्रा के दूसरे पड़ाव पर रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने जिले को 451 करोड़ 40 लाख रुपये की योजनाओं की सौगात देते हुए भरोसा दिलाया कि विकास का काम और भी तेजी से होगा. उन्होंने जीविका दीदी को विकास का मॉडल बताते हुए कहा कि इससे सीख लेने की जरूरत है. सरकार हर क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. करीब 10:50 बजे शहर के रामदयालु नगर पहुंचे सीएम ने सबसे पहले बागमती नदी पर प्रस्तावित उच्चस्तरीय पुल एवं गरहा (एनएच-57) – हथौड़ी-अतरार-बभनगामा- औराई पथ संबंधी कार्य का नक्शा देखा. मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर-बरौनी खंड के एनएच-122 (पुराना एनएच-28) का फोरलेन चौड़ीकरण कार्य का स्थल निरीक्षण भी किया. दिघरा रामपुर के पूर्वी भाग में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण से संबंधित कार्य के बारे में जानकारी ली. यह ईस्टर्न रिंग रोड, मधौल (नया एनएच-22) दिघरा पट्टी (नया एनएच-122) बखरी (नया एनएच-27) को जोड़ती है. इस दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन पथों व पुल-पुलियों के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उप मुख्यमंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, विधायक रामसूरत राय, विधायक अशोक कुमार सिंह, विधान पार्षद दिनेश कुमार सिंह, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय कुंदन कृष्णन, ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरवनन एम, राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, तिरहुत रेंज के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी सुशील कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

76 योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एवं कार्यारंभ

मुशहरी के नरौली स्थित बृहद आश्रय स्थल से सीएम रिमोट 76 योजनाओं से संबंधित शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन, शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया. नरौली ग्राम पंचायत स्थित बिंदा ग्राम में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का फीता काटकर मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया़ उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण कर पुस्तकालय, पोस्ट ऑफिस, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आधार शाखा मुशहरी, सरपंच कक्ष, पंचायत सचिव कक्ष, मुखिया कक्ष का जायजा लिया.

महिलाओं के उत्थान के लिए किये कई काम

नरौली के बिंदा पंचायत सरकार भवन में जीविका स्टॉल के निरीक्षण के दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि पहले महिलाओं की स्थिति क्या थी, सभी जानते हैं. शाम में लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. उन लोगों ने महिलाओं के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया. जबसे हमलोगों की सरकार आयी, महिलाओं के उत्थान के लिए कई कार्य किए गए, जिससे काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. हमलोगों ने स्वयं सहायता समूह का गठन किया उसे नाम दिया ”जीविका”.जीविका समूह से जुड़ने वाली महिलाओं की स्थिति में काफी बदलाव आया है. आप देख रहे हैं जीविका दीदियां कितना अच्छा काम कर रही हैं. बिहार में जीविका अच्छा काम करने लगी तो उस समय की केंद्र सरकार ने इसकी सराहना की और उसी की तर्ज पर ””””आजीविका”””” नाम देकर पूरे देश में इसे चलाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें