उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर गोशाला में चल रही भागवत कथा के दूसरे दिन वृंदावन से आये ब्रजेश महाराज ने भागवत कथा का मर्म बताया. इससे पूर्व 108 यजमानों ने आचार्य से भागवत पोथी का पूजन कराया. कथा के मुख्य यजमान मंजू सिंघानिया, पवन सिंघानिया, निकिता सिंघानिया, शुभम सिंघानिया, राजेश अग्रवाल, नेहा खेतान, सुरेश खेतान ने प्रधान वेदी पर सभी देवताओं का आह्वान कर षोड्शोपचार पूजन किया. इसके बाद आचार्य ने भागवत कथा की शुरुआत की. कथा के दौरान उन्होंने कुंती व भीष्म की स्तुति व सीता चरित्र पर प्रकाश डाला. कथा के मध्य कन्हैया राधे-राधे के भजन पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया. इसके बाद शिव विवाह की झांकी प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम में पुरुषोत्तम पोद्दार, सचिव कृष्ण मुरारी भरतिया, विनोद चौधरी, सज्जन शर्मा, अंबिका ढंढारिया, संजय परशुरामका, मनोज केजरीवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष वरुण अग्रवाल, गोपाल भरतिया मुख्य रूप से मौजूद रहे. माहेश्वरी सभा के सदस्यों ने आयोजन में योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है