सेंट्रल जेल में व्रतियों ने किया खरना, अपनों के लिए मांगा आशीर्वाद
सेंट्रल जेल में व्रतियों ने किया खरना, अपनों के लिए मांगा आशीर्वाद
मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में छठ गीत गूंजने लगा है. जेल प्रशासन ने बुधवार को सभी 96 छठ व्रतियों के बीच कपड़े व पूजन सामग्री बांटी.खरना का प्रसाद बनाने के लिए पाकशाला को अच्छे से पानी से धोया गया. शाम में सभी छठ व्रतियों ने खरना किया. इस दौरान अपने व अपने परिवार के लिए आशीर्वाद मांगा. छठ पर्व को लेकर सेंट्रल जेल के पोखर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बंदी छठ गीत गुनगुना रहे हैं. सेंट्रल जेल के अधीक्षक ब्रिजेश सिंह मेहता ने बताया कि एक मुस्लिम समेत 47 महिला बंदी छठ पर्व कर रही है. 13 सजावार है. वहीं, 49 पुरुष बंदी छठ व्रत कर रहे हैं. इसमें दो मुस्लिम व एक सिख शामिल हैं. छठ व्रतियों के लिए जेल प्रशासन की ओर से नये कपड़े, प्रसाद, पूजन सामग्री, डाला का सामान आदि मुहैया करा दिया गया है. महिला बंदियों के बच्चों के लिए भी नये कपड़े मंगाये गये हैं. खरना करने के लिए अलग वार्ड में व्यवस्था की गयी थी. मुस्लिम महिला बंदी जूली इस बार सेंट्रल जेल में चौथी बार छठ व्रत करेंगी. वह 2020 में जेल में आयी थी. इसके बाद से वह प्रत्येक साल अपने परिवार व भाई की सलामती के लिए जेल में छठ व्रत करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है