व्रतियों ने की खरना पूजा, सांध्यकालीन अर्घ्य आज

व्रतियों ने की खरना पूजा, सांध्यकालीन अर्घ्य आज

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 9:39 PM

-खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू

मुजफ्फरपुर.

लोक आस्था का महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन बुधवार को व्रतियों ने खरना पूजा की. खीर व रोटी से भगवान भास्कर के नाम प्रसाद निकाल कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे और सभी ने प्रसाद लिया. यह प्रसाद आसपास के घरों मेंं भी भेजा गया. खरना पूजा के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया.

व्रती गुरुवार को भगवान भास्कर को सायंकालीन अर्घ्य देंगी. शुक्रवार सुबह कार्तिक शुक्ल सप्तमी के दिन उदयकालीन सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. छठ पूजा के लिए शहर के नदी-तटों और तालाब को सजाया गया है. इन घाटों पर दोनों दिन व्रतियों का सैलाब उमड़ेगा. इसके अलावा नगर निगम की ओर से डीएन स्कूल में कृत्रिम तालाब भी बनाये गये हैं.

घर के अहाते व छत पर बनाये गये कृत्रिम घाट

नदी व पोखर तक जाने में असमर्थ छठ व्रतियों के लिए घर के अहाते व छतों पर कृत्रिम घाट बनाये गये. इस काम में पूरा परिवार जुटा रहा. बुधवार सुबह से ही लोग अपने घर के अहाते में ईंट जोड़कर कृत्रिम घाट बनाये. इसके बाद घाट को सजाया गया. रंग-बिरंगे बल्बों के अलावा रंगीन लड़ियों से सजावट की गयी. चारों तरफ हैलोजन लाइट लगा कर कृत्रिम घाट को तैयार किया गया. इन घाटों पर व्रती भगवान भास्कर को सायंकालीन व सुबह का अर्घ्य देंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version