श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी
छपरा मेघ मठ स्थित बाबा दूधनाथ धाम मंदिर एवं मेला की व्यवस्था देखने के लिए रविवार को एसडीओ पूर्वी अमित कुमार एवं मुशहरी सीओ महेन्द्र कुमार शुक्ला बाबा दूधनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने मेला की तैयारियों को देखा और व्यवस्थापक से तोरण द्वार से लेकर प्रकाश की व्यवस्था की जानकारी ली.
श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ पूर्वी व सीओ ने छपरा मठ का किया निरीक्षण प्रतिनिधि, मुशहरी छपरा मेघ मठ स्थित बाबा दूधनाथ धाम मंदिर एवं मेला की व्यवस्था देखने के लिए रविवार को एसडीओ पूर्वी अमित कुमार एवं मुशहरी सीओ महेन्द्र कुमार शुक्ला बाबा दूधनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने मेला की तैयारियों को देखा और व्यवस्थापक से तोरण द्वार से लेकर प्रकाश की व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही सीओ को निर्देश दिया कि यहां श्रद्धालुओं को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. ग्रामीणों ने एसडीओ से कहा कि प्रत्येक सोमवारी को आथर घाट बूढ़ी गंडक नदी से हजारों कांवरिया जल लाकर बाबा दूधनाथ मंदिर में जलाभिषेक करते हैं. इस कारण घाट पर एसडीआरएफ की टीम को प्रतिनियुक्त किया जाये़ वहीं प्रकाश की व्यवस्था के लिए जेनरेटर की व्यवस्था करायी जाये. आथर घाट से द्वारिका नगर चौक तक सड़क की हालत काफी जर्जर है़ इसे भी ठीक कराया जाये. एसडीओ ने लोगों सभी व्यवस्था दुरुस्त कराये जाने का भराेसा दिलाया़ सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि सोमवार की सुबह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा डीएन हाइस्कूल में श्रावणी मेला का उद्घाटन करेंगे़ इसके लिए बाबा दूधनाथ धाम प्रबंधन समिति के 22 सदस्यों को आमंत्रित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है