22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2024: धनतेरस की धूम में झूम उठा मुजफ्फरपुर बाजार, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर गहनों तक की बढ़ी मांग

Dhanteras 2024: बिहार के मुजफ्फरपुर में धनतेरस और दिवाली के लिए बाजार सज चुका है्. लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक, सर्राफा, सजावट के सामान, फर्नीचर, मोबाइल और रंग-बिरंगे बल्बों की दुकानों से जमकर खरीदारी होगी. हर सेक्टर में धनतेरस के लिए जमकर बुकिंग हो रही है.

Dhanteras 2024: बिहार के मुजफ्फरपुर में धनतेरस और दिवाली के लिए बाजार सज चुका है्. लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक, सर्राफा, सजावट के सामान, फर्नीचर, मोबाइल और रंग-बिरंगे बल्बों की दुकानों से जमकर खरीदारी होगी. हर सेक्टर में धनतेरस के लिए जमकर बुकिंग हो रही है. इसके अलावा घर-आंगन को सजाने के लिए कलरफुल रंगों की भी विशेष डिमांड है. कागज से बना कंदील भी लोगों की पसंद बन रहा है.

धनतेरस पर बाजार को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है् दुकानों पर बुकिंग के लिए खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार धनतेरस का बाजार पिछले साल से अच्छा रहेगा. पढ़िए धनतेरस पर बाजार की तैयारी पर रिपोर्ट

रंग-बिरंगे बल्बों की जमकर हो रही खरीदारी

रंग-बिरंगे बल्बों के बाजार से जमकर खरीदारी हो रही है. इस बार भी चाइनीज बल्ब बाजार में छाया हुआ है. कम कीमत में विभिन्न वेराइटी होने के कारण लोग इसे पसंद कर रहे हैँ. बिजली के बल्बों, झालर सहित बाजार में नए तरह के लाइट भी ग्राहकों की पसंद बन रहे हैँ. 30 से 40 फुट वाला बिजली का झालर खूब बिक रहा है. तिलक मैदान और छोटी कल्याणी रोड के इलेक्ट्रॉनिक दुकानों से रंग-बिरंगे बल्बों की अच्छी बिक्री हो रही है. शहर के बाजार की माने तो इस बार करीब 3.50 करोड् के रंग-बिरंगे बल्बों की बिक्री होगी.

रंगोली और तोरण की हो रही विशेष डिमांड

घर को सजाने के लिए इस बार रंगोली, तोरण और फलावर लड़ी की अधिक डिमांड है. इसके अलावा मंगल कलश, मोती माला, मोती लड़ी, पवन घंटी और फ्लोटिंग कैंडल की डिमांड भी अच्छी है. मोतीझील और सरैयागंज के बाजार में इन दिनों खरीदारों की भीड़ बढ़ी हुई है. खरीदारों की भीड़ के कारण बाजार में रौनक है. सजावट सामान विक्रेता महेश कुमार ने कहा कि सजावट सामग्री की की डिमांड इस बार पिछले साल से अधिक हो रही है

रंग-बिरंगे बल्बों की कीमत

  • पार लाइट – 150 – 290
  • हैंगिंग दीया – 200-250
  • पेंसिल एलइडी लाइट – 250
  • मिनी झूमर – 200
  • बोतल लाइट – 25
  • झरना – 500
  • पानी से जलने वाला शिवलिंग – 25
  • बल्बों की लड़ी – 35
  • सजावट के सामान की कीमत
  • फ्लावर लड़ी – 40-160
  • तोरण – 75-3000
  • मंगल कलश – 40-150
  • नजरिया – 40-220
  • तुलसी चौरा – 200-800
  • मोती माला – 10-100
  • मोती लड़ी- 60-200
  • झूमर – 50-850
  • पवन घंटी – 150-3000
  • फ्लोटिंग कैँडल – 60-250

चांदी के सिक्के और हार का डिस्पले

धनतेरस पर सर्राफा बाजार को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. सर्राफा मंडी में इस बार चांदी के पुराने सिक्को के अलावा नए सिक्के, सोने और हीरे के हार, चूड़ी, अंगूठी, चांदी के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, चांदी की थाली की इस बार विशेष डिमांड होगी. दुकानदारों ने इस बार कई नए तरह के आभूषणों को भी बाहर सं मंगवाया है. सोने और चांदी के भाव में तेजी के बावजूद दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार का सर्राफा कारोबार पहले से बेहतर रहेगा. सर्राफा व्यवसायी संजय कुमार ने कहा कि इस बार धनतेरस में कई नये वेराइटी के गहने बाजार में उपलब्ध हैं. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. ग्राहक अपने सामर्थ्य के अनुसार आभूषणों की बुकिंग करा रहे हैँ.

छोटे बर्तन और पीतल-तांबे के सूप की डिमांड

बर्तन बाजार में भी धनतेरस के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है. खासकर छोटे बर्तनों को अधिक डिस्पले किया जा रहा है. बर्तन दुकानों के अलावा फुटपाथ पर बर्तन के स्टॉल लगाने वाले दुकानदारों ने बर्तन का ऑर्डर दे दिया है. सरैयागंज के अलावा शहर के विभिन्न मुहल्लों में लगने वाले बर्तन स्टॉल को लेकर बाजार से बर्तनों की अच्छी खरीदारी हो रही है. खासकर थाली, गिलास, कटोरा, जग सहित छठ को लेकर भी बाजार में पीतल और तांबे के परात, बड़ी थाली, डेगची, सूप और बाल्टी भी स्टॉल में रखे जाएंगे. बर्तन विक्रेता मुकेश कुमार ने कहा कि धनतेरस पर छोटे बर्तनों की डिमांड अधिक रहती है, लेकिन अधिकतर लोग छठ के लिए भी खरीदारी करते हैं, इसलिए स्टील के अलावा पीतल और तांबे के बर्तनों का भी स्टॉक किया गया है.

झाड़ू का स्टॉक कम, डिमांड से कम आपूर्ति

धनतेरस के लिए बाजार से झाड़ का स्टॉक समाप्त होने पर है. जिले के बाहर के होलसेल विक्रेता जितनी संख्या में झाड़ू की डिमांड कर रहे हैं, उतनी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. झाड़ू विक्रेता विनोद कुमार ने कहा कि करीब पंद्रह दिनों से झाड़ू की आपूर्ति दूसरे जिलों में की जा रही है. इसकी मांग इतनी अधिक है कि मांग के अनुसार हमलोग झाड़ू की सप्लाई नहीं कर पा रहे हैँ. डिमांड अधिक होने से झाड़ू की कीमत पर भी असर पड़ा है.

30 हजार तक के मोबाइल का दिख रहा क्रेज

इस बार धनतेरस पर 30 हजार तक के मोबाइल की जमकर बुकिंग हो रही है. इसके अलावा आइफोन 13 से 15 तक की अधिक डिमांड है. दुकानदारों ने भी ग्राहकों की पसंद के अनुसार मोबाइल का डिस्पले किया है. बुकिंग को देखकर दुकानदारों का अनुमान है कि इस बार मोबाइल का बाजार पिछले साल से 20 फीसदी ग्रोथ पर रहेगा. मोबाइल विक्रेता संघ के अध्यक्ष मो दिलशाद ने कहा कि इस बार का बाजार अच्छा है. बुकिंग में दो दिनों से काफी तेजी आ यगी है. फिनांस की सुविधा होने के कारण मोबाइल के बाजार में अभी से रौनक दिखने लगी है.

चार लाख की एलइडी टीवी की हुई बुकिंग

धनतेरस को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में भीड़ बढ़ गयी है. अधिकतर ग्राहक धनतेरस के दिन डिलेवरी के लिए अभी से बुकिंग करा रहे हैँ. इलेक्ट्रॉनिक बाजार में चार लाख की टीवी और डेढ़ लाख तक के फ्रिज की बुकिंग हो रही है. इसके अलावा 45 इंच की एलइडी टीवी की डिमांड भी अधिक है. इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद विक्रेता प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि दो दिनों से बाजार में भीड़ बढ़ी है. लोग अपने मनपसंद उत्पादों की बुकिंग करा रहे हैँ. महंगे टीवी और फ्रिज का क्रेज इस बार भी दिख रहा है. लोग फिनांस के जरिए इन उत्पादों की खरीदारी कर रहे हैँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें