धरमपुर हेल्थ एंव वेलनेस सेंटर राष्ट्रीय मानक के करीब, जांच टीम संतुष्ट दिखी
धरमपुर हेल्थ एंव वेलनेस सेंटर राष्ट्रीय मानक के करीब, जांच टीम संतुष्ट दिखी
शनिवार काे दिल्ली की केंद्रीय टीम ने की जांच
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मीनापुर के धरमपुर हेल्थ एंव वेलनेस सेंटर राष्ट्रीय मानक के करीब पहुंच गया है. यहां चल रहे इलाज समेत अन्य याेजनाओं की अंतिम जांच के लिए शनिवार काे दिल्ली से भारत सरकार के दाे सदस्यीय टीम पहुंची थी. टीम में भारत सरकार के अधिकारी जीशाश्री कुमारन और डाॅ विवेक महाजन शामिल थे. टीम के दोनो सदस्यों ने हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में क्या-क्या व्यवस्था है, मरीजों को कितनी तरह की सुविधाएं मिल रही हैं, ऑपरेशन से लेकर चिकित्सकों की कितनी टीम है, इसकी जानकारी ली. हालांकि टीम ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने इतना कहा कि जो मानक के अनुरूप है, उसे रिपोर्ट में लिख देंगे.बताया जाता है कि राज्य में तीन वेलनेस सेंटर ही राष्ट्रीय मानक के करीब पहुंचा है. इसमें धरमपुर के अलावे सारण जिले के फुलवरिया व मुंगेर का शहरी पीएचसी अंबेडकर भवन शामिल है. सारण व मुजफ्फरपुर में उक्त दाेनाें अधिकारियों ने जांच की. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने सिविल सर्जन काे पत्र लिखकर इसकी जानकारी शुक्रवार को ही दी थी. बताया जाता है कि नेशनल लेवल एक्सटर्नल एसेस्मेंट हाे जाने से गुणवत्ता के साथ इलाज व जांच की व्यवस्था के साथ प्रसव, फैमिली प्लानिंग समेत अन्य कई सुविधाएं बढ़ जाएंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है