Loading election data...

गरीबनाथ न्यास के अध्यक्ष व सचिव को हटाने की मांग पर अड़े सेवइत

-नौवें दिन भी गरीबनाथ मंदिर में धरना रहा जारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 8:11 PM

मुजफ्फरपुर.गरीबनाथ मंदिर के सेवइतों व पुजारियों का धरना गुरुवार को नौवें दिन भी जारी रहा. न्यास समिति के अध्यक्ष व सचिव को हटाने की मांग सेवइत कर रहे हैं. उन्हें समर्थन देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी के केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा, जिलाध्यक्ष मनोज मुन्ना, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता मंदिर परिसर में पहुंचे और धरने में शामिल हुए.

आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि मंदिर प्रबंधन की मनमानी व अनियमित के विरुद्ध वाहिनी द्वारा एक चार सूत्री शिकायत पत्र बिहार राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष को भेजा जायेगा. धरना स्थल पर पिछले दो दिनों से अनशन पर बैठे गोरक्षा समिति के राजेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक सेवइतों व पुजारियों की मांगें पूरी नहीं होती, अनशन जारी रहेगा. सेवइत पं.वैद्यनाथ पाठक ने कहा कि हमलोग पिछले नौ दिनों से धरना दे रहे हैं. विभिन्न संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है. हमलोगों की मांगें नहीं मानी जायेंगी तो यह लड़ाई और भी आगे बढ़ेगी.

========

जब न्यास की बैठक होगी तो रखेंगे मुद्दा

श्रावणी महोत्सव के लिए कांवरिया मार्ग के निरीक्षण में निकले एसडीओ सह गरीबनाथ न्यास समिति के पदेन उपाध्यक्ष अमित कुमार भी मंदिर पहुंचे. यहां पुजारियों और सेवइतों से उन्होंने बात की. गो रक्षा समिति के राजेश चंद्र श्रीवास्तव से अनशन खत्म करने का अनुरोध किया. एसडीओ ने बताया कि धरने के संदर्भ में वे यहां नहीं आये हैं. रामदयालु से कांवरिया मार्ग देखते हुए मंदिर आये हैं. धरने पर बैठे लोगों ने अपनी मांगों से अवगत कराया है. जब न्यास की बैठक होगी तब वे इन मांगों को बैठक में रखेंगे. हालांकि बैठक कब होगी, यह अभी तय नहीं है.

==============

मुझे नहीं पता, अध्यक्ष जानें-क्या करेंगे

न्यास समिति के सचिव एनके सिन्हा भी धरना के बाद से मंदिर में नहीं आ रहे हैं. फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि फिलहाल गरीबनाथ न्यास समिति ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है. न्यास के अध्यक्ष ही बतायेंगे कि वे क्या करेंगे. उनसे मेरी बातचीत नहीं हुई है. धरने का समाधान कैसे हो, इसके बारे में उन्हें नहीं पता है.अध्यक्ष का जो निर्देश होगा, वह किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version