पिलखी हरपुर से तेपरी सैदपुर सड़क के नवनिर्माण को लेकर धरना

बंदरा प्रखंड की लाइफलाइन कहे जानी वाली पिलखी हरपुर से तेपरी सैदपुर पूसा पुल को जोड़ने वाली सड़क के नव निर्माण की मांग को लेकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति बंदरा द्वारा समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 8:28 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बंदरा प्रखंड की लाइफलाइन कहे जानी वाली पिलखी हरपुर से तेपरी सैदपुर पूसा पुल को जोड़ने वाली सड़क के नव निर्माण की मांग को लेकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति बंदरा द्वारा समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया. इसमें समिति के संयोजक धीरज कुमार ने कहा कि यह सड़क अत्यंत जर्जर स्थिति में है. आम अवाम को प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में यह तो जीवन मौत से लड़ने के बराबर हो जाता है. उन्होंने कहा कि सड़क नवनिर्माण की लड़ाई वर्षों से चल रही है, मगर शासन प्रशासन के द्वारा इस सड़क समेत पूरे बंदरा प्रखंड को उपेक्षित किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले अगर इस सड़क के निर्माण नहीं होती है, तो सड़क नहीं, तो वोट नहीं की नीति पर हम कम काम करेंगे. धरना में रघुनंदन प्रसाद, डॉ श्यामकिशोर, धनंजय व्यास, सुबोध कुमार, जनार्दन प्रसाद ठाकुर, फ़नीश कुमार, अवनीश कुमार, संतोष कुमार आदि ने अपने विचार रखे. अंत में मंग पत्र स्थापना शाखा में दिया गया और शनिवार को डीएम से मिलने की बुलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version