मौत के बाद भी नहीं मिली ट्रॉली, परिजन शव को ले गये पोस्टमार्टम हाउस
करजा में हुए कार और बाइक की टक्कर में धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
मुजफ्फरपुर.
उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल एसकेएमसीएच में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. करजा में हुए कार और बाइक की टक्कर में धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत के बाद उन्हें अस्पताल में एक ट्रॉली तक नसीब नहीं हुई.मजबूर होकर मृतक के परिजन खुद मृत शरीर को खींचकर पोस्टमार्टम कक्ष तक पहुंचाये. मृतक के परिवार वाले मदद के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन कर्मचारियों की उदासीनता ने उनकी तकलीफ को और बढ़ा दिया.अस्पताल प्रशासन के लापरवाह रवैये ने परिजनों को आंसुओं के साथ यह जिम्मेदारी उठाने पर मजबूर कर दिया.परिजनों ने भारी मन से मृतक के शव को खींचकर पोस्टमार्टम कक्ष तक पहुंचाया.जिसका वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है.हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है