Loading election data...

अनियमित जीवन शैली से युवा हो रहे डायबिटिक

एनसीडी सेल की जांच में दो हजार 58 युवाओं में डायबिटीज की पुष्टि

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 7:33 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिला में मधुमेह रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब युवा भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. पिछले दिनों रैंडम जांच में दो हजार 58 युवा मधुमेह से पीड़ित पाये गये. अनियमित खान-पान से युवा अब इस बीमारी की जद में आ रहे हैं. समय के साथ इस बीमारी का फैलाव बढ़ रहा है. सदर अस्पताल के एनसीडी विभाग की ओर से सदर अस्पताल सहित पीएचसी में हुई जांच से युवाओं के इस रोग से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है.

अधिकतर लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती कि वे इस बीमारी से ग्रसित हैं. जब किसी अन्य बीमारी के इलाज के लिए या मधुमेह जनित लक्षण से पीड़ित होकर डॉक्टर के पास जाते हैं तो उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चलता है. एनसीडी विभाग ने सरकारी अस्पताल में आने वाले 40 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के मधुमेह जांच का निर्देश दिया है. लेकिन जब इससे कम उम्र के लोगों की भी जांच की गयी तो काफी संख्या में मधुमेह पीड़ित लोग मिले. ये मरीज वैसे हैं, जो इलाज के लिए आये थे, लेकिन अधिकतर लोग जो अब तक डायबिटीज की जांच नहीं कराए हैं. उनमें भी बहुसंख्यक लोगों के मधुमेह से पीड़ित होने की आशंका है. मधुमेह रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी पीएचसी को मधुमेह के लक्षण से जुड़ी कोई समस्या बताने पर लोगों की जांच का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा 40 वर्ष से अधिक उम्र के सभी मरीजों की जांच अनिवार्य कर दिया गया है.

जिले में 17 फीसदी लोग रोग से पीड़ित

जिले में 17 फीसदी लोग मधुमेह पीड़ित है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के आंकड़े के अनुसार मधुमेह पीड़ित रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले पांच सालों में छह फीसदी मधुमेह के रोगी बढ़े हैं. शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह बीमारी बढ़ रही है. डॉक्टरों का कहना है कि अनियमित खान-पान, प्रकृति के विरुद्ध दिनचर्या, व्यायाम नहीं करना, शारीरिक श्रम में कमी आना और तनाव प्रमुख है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version