22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायल 112 की बढायी गयी जिम्मेवारी, अब तीन शिफ्टों में होगी ड्यूटी, पदाधिकारी व जवान किये गये तैनात

जिले में डायल 112 लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है.

मोतिहारी . जिले में डायल 112 लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. एक्सीडेंट हो या फिर क्राइम, कॉल करते ही डायल 112 की गाड़ी तुरंत पहुंच रही है. इतना ही नहीं लोगों की जान बचाने के साथ-साथ भटके लोगों को उनके घरों तक भी पहुंचा रही है. डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मियों ने कई ऐसे सराहनीय कार्य किये है, जिसकी चर्चा होने लगी है. इसको देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने डायल 112 की जिम्मेवारी को बढ़ा दिया है. उन्होंने बताया कि अब तक दो शिफ्टो में डायल 112 की ड्यूटी थी, लेकिन अब तीन शिफ्टों में ड्यूटी करनी है. इसके अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों डुमरियाघाट में एक महिला आत्महत्या करने जा रही है. डायल 112 ने पहुंच उसकी जान बचायी. कोटवा में गुमशुदा लड़की को महज दस मिनट में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. इसी तरह घोड़ासहन में दस मिनट के अंदर पहुंच गर्भवती महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. तुरकौलिया में पांच मिनट के अंदर डायल 112 ने पहुंच जख्मी बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इलाज करवा परिजनों को सौंपा. नगर थाना के डायल 112 ने गुमशुदा बच्चे को आठ मिनट के अंदर खोज कर उसके परिजनों को सुपूर्द किया. इस तरह के कई सराहनीय कार्य को देखते हुए डायल 112 की तीन शिफ्टों में ड्यूटी के लिए तैयार किया गया है. एसपी ने आमजनों से डायल 112 का भरपूर मदद लेने की अपील की. कहा कि पुलिस, फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस सेवा, आपदा सहित अन्य विषम परिस्थिति में सिर्फ 112 पर कॉल कर मुसीबत में मदद ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें