बारिश के बाद भीषण गर्मी से अस्पताल में बढ़े डायरिया के मरीज

बारिश के बाद भीषण गर्मी से अस्पताल में बढ़े डायरिया के मरीज

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:36 PM
an image

मुजफ्फरपुर. बारिश के बाद गर्मी से डायरिया और दस्त ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. साथ में बुखार के भी मरीज सरकारी अस्पताल पर पहुंच रहे हैं. प्राइवेट अस्पतालों में उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों के पहुंचने की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है. सीएस डॉ अजय कुमार ने डायरिया के मरीजों की विशेष देखभाल के निर्देश दिए हैं. दूसरी ओर लोगों के स्वास्थय पर भी गर्मी बुरा असर डाल रही है. ऐसे में खाने में थोड़ी भी लापरवाही नुकसान साबित हो रही है. चिकित्सकों की मानें तो सदर अस्पताल मेडिसिन विभाग में 10 से 15 डायरिया पीड़ित मरीज आ रहे हैं. जिन्हें भर्ती किया जा रहा है. इसके अलावा निजी व गली-मोहल्लों में खुले क्लीनिकों पर भी बड़ी संख्या में डायरिया पीड़ित मरीज आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version