लोन चुकाया नहीं और बेच दी जमीन
लोन चुकाया नहीं और बेच दी जमीन
-बैंक मैनेजर ने दर्ज करायी प्राथमिकी-ब्रह्मपुरा पुलिस कर रही केस की जांच
मुजफ्फरपुर.
मोतीझील स्थित इंडियन बैंक की शाखा में जमीन बंधक रखकर 25 लाख रुपये लोन लिया. पूरी किस्त चुकता किये बिना ही जमीन चुपके से बेच दी.मामले में बैंक मैनेजर सुमित कुमार ने ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर रूप कला नगर के रहने वाले अभय कुमार सिंह व उनकी पत्नी को नामजद आरोपी बनाया है.आरोपी का मेसर्स गुरुदेव कृपा इंजीनियरिंग ऑर्गेनाइजेशन नाम से दुकान है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में बैंक मैनेजर ने बताया कि उनके बैंक से 14 जनवरी 2015 को 25 लाख रुपये लोन लिया था. इसके लिए आरोपी दंपती ने बैंक में ब्रह्मपुरा की 7.80 डिसमिल जमीन बंधक रखी थी. 2021 के मार्च तक बैंक किस्त समय पर जमा की . इसके बाद किस्त जमा करना बंद कर दिया. कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेने के बाद भी लोन जमा नहीं किया गया. इसके बाद जमीन को बैंक ने सरफेसी एक्ट के तहत पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना के चकबारा बखरी निवासी विरेंद्र नारायण सिंह के हाथों बिक्री कर दी. उसने दाखिल खारिज के लिए वाद दाखिल किया. इस दौरान पता चला कि आरोपियों ने बैंक में बंधक बनी संपत्ति को चुपके से 2019 में ही बेच दिया है. बैंक की रकम हड़पने की नीयत से यह फर्जीवाड़ा किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है