महाधरना पांच को, सफल बनाने के लिए किया जनसंपर्क
बिहार युवा सेवा के बैनर तले औराई प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड की ज्वलंत समस्याओं को लेकर पांच जुलाई को प्रस्तावित महाधरना को सफल बनाने के लिए मंगलवार को विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क किया गया.
मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा प्रतिनिधि, औराई बिहार युवा सेवा के बैनर तले औराई प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड की ज्वलंत समस्याओं को लेकर पांच जुलाई को प्रस्तावित महाधरना को सफल बनाने के लिए मंगलवार को विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क किया गया. बिहार युवा सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनबंधु क्रांतिकारी ने बताया कि औराई में दो दर्जन से अधिक सड़कें जर्जर हैं, एक दर्जन पुल नहीं होने से लोग आज आजादी के बाद भी अपने को गुलाम महसूस कर रहे है़ं इसमें औराई-गरहा पथ, चंगेल-बैगना पथ, गंगुली लखनदेई नदी पुल, सुंदर खौली लखनदेई पुल, कोकिलवारा कुम्हार टोला पुल, राजखंड जोका पुल के साथ ही बागमती तटबंध से विस्थापित हुए परिवारों को 17 वर्षों से जीव-जंतुओं के बीच बागमती तटबंध पर जीना पड़ रहा है़ तमाम लोगों को पुनर्वास व मुआवजे की मांग समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर अभियान में जुटने के लिए जनसंपर्क किया गया़ बताया कि पांच जुलाई को बड़ी संख्या में लाभार्थी प्रखंड मुख्यालय पर जुटेंगे और अपनी मांगों को रखेंगे़ मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो यह धरना अनिश्चितकालीन धरना में भी बदल सकता है. प्रखंड के बाद जिलास्तर तक धरना दिया जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है