Muzaffarpur News :घाव की ड्रेसिंग तक नहीं की और कर दिया रेफर

Muzaffarpur News : घाव की ड्रेसिंग तक नहीं की और कर दिया रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | August 15, 2024 9:23 PM

Muzaffarpur News : सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच के डॉक्टरों का ये हाल मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की जान पर बन आई. टीबी से ग्रसित इमलीचट्टी की सुमित्रा देवी को परिजन सदर अस्पताल ले गए. गले में घाव होने से बिना जांच के ही मरीज को एसकेएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. सुमित्रा के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने मरीज को भर्ती कर इलाज करने के बदले जिम्मेदारी छुड़ाने के मकसद से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन ने बताया कि सदर अस्पताल में घाव की ड्रेसिंग तक नहीं की गयी.

Muzaffarpur News : इलाज में बरती गयी लापरवाही, मरीज की जान सांसत में-

इसके बाद परिजन उसे लेकर करीब 12 बजे एसकेएमसीएच पहुंचे. एसकेएमसीएच में डॉक्टर ने बिना भर्ती किए 5 रुपए के पुर्जा पर जांच लिखकर पीएमसीएच रेफर कर दिया. चार घंटे तक उसे कागज नहीं मिला. इस वजह से परिजन उसे नहीं ले जा पा रहे थे. उसकी हालत गंभीर होती चली गई. डॉक्टर द्वारा भर्ती नहीं किए जाने पर उसे बेड तक नसीब नहीं हुआ. परिजन बार-बार डॉक्टर से गुहार लगा रहे थे. लेकिन डॉक्टर ने उनकी एक न सुनी. परिजन ने इसके बाद स्वास्थ्य मैनेजर से भी इसकी शिकायत की.स्वास्थ्य प्रबंधक परिजन से उलझ पड़े. इसके बाद परिजन ने अधीक्षक से शिकायत की. अधीक्षक ने इसके बाद डॉक्टर व मैनेजर को बुलाकर जमकर फटकारा. इसके बाद मरीज को भर्ती कर इलाज किया गया अधीक्षक ने बताया कि शिकायत मिली तो मैनेजर व डॉक्टर को उनके गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए फटकार लगाई. मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

Also Read : Muzaffarpur News :प्लेटफॉर्म पर टूटी टाइल्स की जगह चूना छिड़क कर छुपाया, डीआरएम ने लगायी क्लास

Next Article

Exit mobile version