25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम : छह डिग्री नीचे गिरा पारा, लगातार दूसरे दिन धूप से नहीं हुआ सामना

Didn't face sunlight the next day

अभी भी अगले 36 घंटे तक बारिश की संभावना

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मौसम हुए बदलाव से बीते दो दिनों से लोगों को प्रचंड गर्मी से बड़ी राहत मिली है. रिकॉर्ड के तहत बीते 24 घंटे में छह डिग्री तापमान नीचे गया है. ऐसे में बुधवार को भी दिन-भर आसमान में बादलों के लुका-छिपी का खेल चलता रहा. देर शाम शहर के आसपास कांटी सहित कई ग्रामीण इलाकों में हल्की बारिश से स्थिति और बेहतर हो गयी. मौसम विभाग के आंकड़ों के तहत 4.8 मीमी. बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 5.3 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.4 डिग्री कम था. करीब दस किमी. की रफ्तार से दिन भर पुरवा हवा चली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी भी 36 घंटे उत्तर बिहार के जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है.

लीची के नुकसान से काफी हद तक मिली राहत

मौसम के बदलने और हल्की बारिश के बाद लीची के किसानों को भी बड़ी राहत मिली है. लगातार तापमान के बने रहने से जो भारी नुकसान की संभावना थी, उससे काफी हद तक राहत मिली है. बिहाल लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि मौसम सुहाना होने से पेड़ में जो लीची लगी हुई है, उसे लाइफ लाइन मिल गयी है. अब लीची की साइज भी बेहतर हो जायेगी. यह भी उम्मीद जतायी गयी है, कि अब तय समय पर बाग से बाजार तक लीची पहुंच सकेगी. दूसरी ओर आम के फसल को भी फायदा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें