उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर के चिकित्सक डा सर्फुद्दीन का सोमवार की देर रात दिल्ली के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया. वहीं उनको खाक-ए-सुपुर्द किया गया. ये मुजफ्फरपुर में पिछले 45 वर्षों से मरीजों की चिकित्सा कर रहे थे. चिकित्सा के अलावा सामाजिक कार्यों में भी इनका योगदान था. ये बीबीजान लेन मस्जिद के सचिव और मदरसा दरूत तकमील के पूर्व उपाध्यक्ष थे. इनके निधन पर मदरसा दारूत तकमिल के उपाध्यक्ष मो मुश्ताक, कंपनी बाग जामा मस्जिद के इमाम मौलाना आले हसन, ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे मुशावरत के जिला सचिव मो. इश्तियाक, मौलाना वसी आलम, जमा मस्जिद कमिटी के सचिव और राजद नेता शब्बीर अंसारी, चिकित्सक और सद्भावना मंच के सचिव डॉ महमूदुल हसन, डा सैफ सुभानी, डा एहतेशाम, सामाजिक कार्यकर्ता अमीन अंसारी, मदरसा दारुत तकमील के प्राचार्य कमाल अशरफ, जुनैद अनवर, मौलाना मोती उर्राहमान चतुर्वेदी, अनवर इमाम अंसारी, मस्जिद-ए-अहले हदीस के सचिव शहनवाज आलम ने शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है