Bihar Bus News: अब मुजफ्फरपुर से बस की सवारी हुई महंगी, जानें पटना सहित अन्य जगहों का नया किराया…

लगातार बढ़ रहे डीजल की कीमत को लेकर मोटर फेडरेशन ने बस के किराये में 25 प्रतिशत तक वृद्धि करने का निर्णय लिया है. यह किराया 14 मार्च की रात के 12 बजे (15 मार्च) के बाद से लागू होगा. अगले एक सप्ताह के भीतर नये भाड़े की सूची तैयार कर ली जायेगी. किराये बढ़ोतरी में इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि जहां का किराया 15 से 17 रुपये के बीच होता है उसे 15 तय किया जायेगा और जहां का किराया 18 से 20 रुपये के बीच है उसे 20 रुपये, अर्थात 5 के गुणक में किराया तय होगा ताकि ग्राहकों को खुल्ले को लेकर परेशानी ना हो.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2021 2:14 PM

लगातार बढ़ रहे डीजल की कीमत को लेकर मोटर फेडरेशन ने बस के किराये में 25 प्रतिशत तक वृद्धि करने का निर्णय लिया है. यह किराया 14 मार्च की रात के 12 बजे (15 मार्च) के बाद से लागू होगा. अगले एक सप्ताह के भीतर नये भाड़े की सूची तैयार कर ली जायेगी. किराये बढ़ोतरी में इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि जहां का किराया 15 से 17 रुपये के बीच होता है उसे 15 तय किया जायेगा और जहां का किराया 18 से 20 रुपये के बीच है उसे 20 रुपये, अर्थात 5 के गुणक में किराया तय होगा ताकि ग्राहकों को खुल्ले को लेकर परेशानी ना हो.

यह निर्णय रविवार को बैरिया बस स्टैंड के समीप पेट्रोल पंप परिसर में बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की बैठक में लिया गया. साथ ही यह भी निर्णय हुआ कि अगर अगले दो सप्ताह में डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि थम जाती है तो बढ़े किराये में पांच प्रतिशत तक कमी होगी, ताकि आमलोगों पर अधिक बोझ ना पड़े. लेकिन यह निर्णय 1 से 15 मार्च के बीच डीजल की कीमत में हो रही वृद्धि पर फेडरेशन विचार विमर्श के बाद करेगा.

किराया बढ़ने के बाद मुजफ्फरपुर से पटना का सामान्य बस से किराया 135 रुपये और एसी का 160 रुपये होगा, जो वर्तमान में 110 और 130 रुपये प्रति यात्री है. प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि पिछली बार वर्ष 2018 में 19 फरवरी को किराया में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि की गयी थी, जिसे दो अक्तूबर 2018 को सरकार की ओर से जारी भारी के तहत रिवाईज किया गया था.

2018 में दोनों बार के किराये में कोई खास अंतर नहीं था. पिछली बार जब किराया बढ़ा था तो उस समय डीजल की कीमत करीब 68 रुपये प्रति लीटर थी, जो वर्तमान समय में 88 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच चुकी है. बिहार के मुजफ्फरपुर से बस की सवारी महंगी होने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

वक्ताओं ने कहा किराये को सोच समझकर एक बार बढ़ाये, ताकि दोबारा किराया बढ़ाने की नौबत ना आये.बैठक में संरक्षक अमरनाथ पांडेय, जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, आलोक सिंह, प्रवक्ता कामेश्वर महतो, मुन्ना सिंह, धर्मजीत मिश्र, पंकज मिश्र, भूषण सिंह, मधु ओझा, रामरेखा राय, मनोज सिंह, बालिंद्र सिंह, नीरज सिंह, रामबाबू राम, राकेश मामा सहित दो दर्जन से अधिक बस मालिक मौजूद थे.

मुजफ्फरपुर बस स्टैंड से प्रस्तावित भाड़ा

जगह -पुराना (सामान्य) -नया -पुराना (एसी) नया

– पटना -110 -135 -130 -160 रुपये प्रति यात्री

– हाजीपुर -90- 115- 115- 130 रुपये प्रति यात्री

– दरभंगा- 80- 100 -100- 125 रुपये प्रति यात्री

– मधुबनी -145 -170 -170- 200 रुपये प्रति यात्री

– समस्तीपुर -80 -100 -100 -125 रुपये प्रति यात्री

– मोतिहारी -100 -120 -120 -140 रुपये प्रति यात्री

– बेतिया -175 -200- 200- 230 रुपये प्रति यात्री

– बेगूसराय- 120 -150- 150 -180 रुपये प्रति यात्री

– पूर्णिया -300 -360 -360 -410 रुपये प्रति यात्री

– भागलपुर 300‍- 370 -350 -400 रुपये प्रति यात्री

(नोट : यह प्रस्तावित किराया है इसमें थोड़ा अंतर हो सकता है)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version