शहर में अगले सप्ताह से शुरू होगी बाइक टैक्सी सेवा
बुकिंग के लिए और बाइक टैक्सी में जुड़ने के लिए अलग अलग एप
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अब अपने शहर में भी अगले सप्ताह से बाइक टैक्सी सेवा शुरू होने जा रही है. परिवहन विभाग की पहल पर रैपिडो नाम की कंपनी इसे यहां लांच करने जा रही है. जिसमें प्रति किलोमीटर ग्राहक को करीब 8 से 9 रुपये का खर्च बैठेगा. डेली ऑफिस जाने वाले, स्टेशन व बस स्टैंड में बाहर से आने वाले लोगों को इसका पूरा फायदा मिलेगा. इतना ही नहीं बाइक टैक्सी के बाद कंपनी जल्द से जल्द ऑटो व मोटर कैब बुकिंग की सेवा भी शुरू करेगा. लांचिंग से पूर्व कंपनी की टीम ने शहर का दौड़ा कर लिया है, अभी इसकी शुरुआत करीब 60 बाइक टैक्सी के साथ होने जा रही है. अगर कोई व्यक्ति जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस व खुद की बाइक हो तो वह भी कंपनी से जुड़कर रोजगार ले सकता है. बाइक टैक्सी बुकिंग के लिए रैपिडो बाइक टैक्सी एप और बाइक चलाने के लिए बाइक कैप्टन एप डाउनलोड करना होगा. इधर डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि मुख्यालय की ओर से कंपनी को बाइक सर्विस शुरू करने के लिए कहा गया है. इससे आवागमन आसान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है