बंदियों की तरह-तरह की मांग, किसी को जमीन बंटवारे के लिए पैरोल चाहिये तो कुछ काे घर बचाने के लिए इजाजत
बंदियों की तरह-तरह की मांग, किसी को जमीन बंटवारे के लिए पैरोल चाहिये तो कुछ काे घर बचाने के लिए इजाजत
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-09T00-43-30.jpeg)
मुजफ्फरपुर.
शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार ने शनिवार को बंदी दरबार लगाया. उन्होंने एक- एक करके बंदियों की समस्याएं सुनी. उसके निदान को लेकर जेल अधीक्षक ब्रिजेश सिंह मेहता व संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने बंदियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उनका फीडबैक जाना. कई बंदियों ने अपनी समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि उनको जमीन बंटवारे के लिए पैरोल पर घर जाने की अनुमति दी जाए.समस्या लिखित में देने को कहा
विरोधियों के द्वारा घर व जमीन पर कब्जा करने, परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित करने, घर में जाने के लिए रास्ता नहीं देने आदि समस्याएं से डीएम को अवगत कराया. उन्होंने तुरंत इसके निराकरण को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आदेश दिया. वहीं, जिलाधिकारी ने जिन बंदियों की समस्या थी उनको लिखित में देने को कहा. बंदी दरबार के बाद डीएम ने कारा में विभिन्न तरह के व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बंदियों के बीच में प्रमाण पत्र का वितरण किया. इसके बाद सभी पदाधिकारी शहीद खुदीराम बोस के फांसी स्थल पर जाकर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी. इसके बाद गंगा खंड के कैदी वार्ड का निरीक्षण किया.सेंट्रल जेल की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराएं
इस क्रम में डीएम ने कारा के 30 मीटर के अंदर में बहुमंजिला इमारत में रह रहे लोगों का मिठनपुरा थानेदार को सत्यापित करने का निर्देश दिया है. वहीं, सीओ को मापी कर सेंट्रल जेल के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा है. कारा के पेरीमीटर दीवार में लगे दो वॉच टावर के स्थान के बीच में नया वाच टावर बनाने व उसपर बीएमपी बल की तैनाती करने के लिए एक कंपनी बल उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.
डीएम ने कारा परिसर में पौधे रोपे
डीएम ने महिला वार्ड में रह रहे बंदियों व उनके बच्चों के बीच जाकर उनका हाल- चाल जाना. उनको सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाएं मिल रही है कि नहीं इसकी जानकारी ली. इसके बाद जेल अस्पताल, किचन, कारा के निर्माणशाला का निरीक्षण किया. उनके द्वारा तैयार किये जा रहे फर्नीचर व अन्य सामानों की गुणवत्ता की सराहना की. जिलाधिकारी ने कारा परिसर में पौधारोपण भी किया. कारा में पुराने पाकशाला की जगह नए अत्याधुनिक पाकशाला बनाने का निर्देश दिया है. डीएम व एसएसपी के साथ प्रशिक्षु आइएएस आकांक्षा आनंद व आइपीएस गरिमा , सीएस डॉक्टर अजय कुमार समेत कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है