डीआइजी ने तिरहुत रेंज के चारों जिलों के एसपी के साथ की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

डीआइजी ने तिरहुत रेंज के चारों जिलों के एसपी के साथ की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 8:41 PM
an image

-चारों जिलों में बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी होंगे चिन्हित

– डीआइजी कार्यालय से मुख्यालय पुरस्कार को भेजेंगे प्रस्ताव

मुजफ्फरपुर.

तिरहुत रेंज के चारों जिला मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली में बेहतर कार्य करनेवाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसको लेकर डीआइजी बाबू राम ने बुधवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलायी. इसमें कमेटी के सदस्य मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार, वैशाली एसपी , सीतामढ़ी एसपी व शिवहर एसपी शामिल हुए . बैठक में चारों जिलों में बेहतर पुलिसिंग करने वाले चिन्हित करने को कहा गया है. सभी जिले के एसपी को कहा गया है कि अपने- अपने जिले के ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित करें जिन्होंने किसी ब्लाइंड केस का खुलासा किया हो, किसी ने बड़ी आपराधिक वारदात को होने से बचाया है. लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न होने पर अपनी चालाकी व दिलेरी का परिचय देते हुए बड़ी वारदात होने से बचाया है. इसके अलावा बेहतर पुलिसिंग करने वाले को भी शामिल किया जाएगा. सभी जिले के एसपी अपने- अपने जिले का प्रस्ताव तैयार करके डीआइजी कार्यालय भेजेंगे. वहां से फिर, पुलिस मुख्यालय भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version