सदर थाने का डीआइजी ने किया निरीक्षण, एक दर्जन बिंदुओं पर दिया निर्देश
तिरहुत रेंज के डीआइजी बाबू राम ने सोमवार को सदर थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले थाने का सिरिस्ता, ओडी कक्ष, हाजत व मालखाना को देखा.
संवाददाता, मुजफ्फरपुर तिरहुत रेंज के डीआइजी बाबू राम ने सोमवार को सदर थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले थाने का सिरिस्ता, ओडी कक्ष, हाजत व मालखाना को देखा. फिर, थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करके उनके कार्यों की समीक्षा की. थाने में जितने भी पुलिस पदाधिकारी है उनके पास जो भी कांड है, एक – एक आइओ को बुलाकर उनकी कांडों की समीक्षा की. लॉ एंड ऑर्डर विंग में शामिल पुलिस पदाधिकारियों से भी उन्होंने पूछताछ की. उनके भी कार्यों का समीक्षा की. करीब एक दर्जन बिंदुओं पर पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. डीआइजी करीब ढाई घंटे से अधिक समय तक सदर थाने पर जमे रहे. इस दौरान ग्रामीण एसपी विद्या सागर व नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा भी मौजूद रही. डीआइजी बाबू राम ने बताया कि सदर थाने का निरीक्षण किया गया है. थाना का अपना भवन नहीं होने के कारण थोड़ा अस्त- व्यस्त दिखा है. थाने के अपने भवन का निर्माण चल रहा है. निरीक्षण के बाद सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी कार्यों की समीक्षा की गयी है. डीआइजी ने बताया कि नियमित थानों की समीक्षा की जा रही है. जानकारी हो कि डीआइजी रेंज के सभी थानों का निरीक्षण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है