कल्वर्ट निर्माण को मुख्य सड़कों की खुदाई, पूरे दिन जाम से कराहता रहा शहर
कल्वर्ट निर्माण को मुख्य सड़कों की खुदाई, पूरे दिन जाम से कराहता रहा शहर
-कलमबाग चौक पर ह्यूम पाइप से कल्वर्ट बनाने के लिए खुदाई में फटा पानी का पाइप लाइन, काम रूका – अघोरिया बाजार पर ऊंच-नीच के कारण फंस रही गाड़ियां, जूरन छपरा रोड में भी धूल व गड्ढे से परेशानी मुजफ्फरपुर. बरसात की तैयारी के मद्देनजर जल निकासी के लिए शहर में जगह-जगह बन रहे कल्वर्ट व सीवरेज लाइन के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी है. सोमवार को पूरे दिन शहर के कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, दीपक सिनेमा रोड, कल्याणी चौक, जूरन छपरा, मेहंदी हसन चौक आदि में जाम की समस्या रही. उमस वाली भीषण गर्मी के बीच लोग इन चौराहों से गुजरते वक्त घंटों-घंटों तक जाम में फंसे रहे. जाम को हटाने के लिए चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी थी. बावजूद, लोगों को परेशानी हुई. सबसे ज्यादा ट्रैफिक की समस्या कलमबाग चौक व अघोरिया बाजार चौराहे पर रही. स्कूली बच्चों व समय से ऑफिस जाने वाले कर्मियों के लिए इन रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है. दूसरी तरफ, कलमबाग चौक पर खुदाई के बाद लगाये जा रहे ह्यूम पाइप का कार्य रुक गया है. सड़क की बीचों-बीच हुई खुदाई के दौरान पानी का मेन पाइपलाइन ही क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे एजेंसी ने फिलहाल पाइपलाइन की मरम्मत होने तक काम को रोक दिया है. निगम अधिकारियों का कहना है कि पाइपलाइन की मरम्मत सोमवार की रात में की जायेगी. इसके बाद शेष कार्य पूरे होंगे. तब तक लोग जिधर से काम हो गया है, उन रास्ते से आने-जाने का काम करेंगे. मुख्य चौराहा होने के कारण समस्या, गली-मोहल्ले में भी जाम कलमबाग चौक का मुख्य चौराहा होने के कारण चल रहे कल्वर्ट निर्माण से समस्या हो गयी है. इन चौराहा से सटे गली-मोहल्ले की सड़क भी जाम रह रही है. ई-रिक्शा, कारण व ऑटो के परिचालन से मोहल्ले के लोग परेशान हैं. इधर, कल्याणी चौक व दीपक सिनेमा रोड में निर्माण के कारण भी लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है. आसपास के दुकानदारों का व्यवसाय भी एक तरह से चौपट हो गया है. नाले का मलबा सड़क पर, बारिश के बाद दे रहा बदबू अघोरिया बाजार, आमगोला एवं नीम चौक व कलमबाग चौक इलाके में उड़ाही के बाद नाले के अंदर से निकला कचरा अब बारिश के बाद अब बदबू दे रहा है. कीचड़ के सड़क पर फैल जाने के कारण भी लोगों को परेशानी हो रही है. कई जगहों पर तो गाड़ियों की चक्का पड़ने के बाद कीचड़ धूल बन सड़क पर उड़ रही है. इससे रास्ते चल रहे लोगों के साथ आसपास के दुकानदारों को बड़ी परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है