अहियापुर में प्राइवेट शिक्षिका को किया डिजिटल अरेस्ट, तीन घंटे में 45 हजार ठगा
अहियापुर में प्राइवेट शिक्षिका को किया डिजिटल अरेस्ट, तीन घंटे में 45 हजार ठगा
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर की रहने वाली निजी स्कूल की शिक्षिका आरती कुमारी को साइबर अपराधियों ने सोमवार को डिजिटली अरेस्ट कर लिया. तीन घंटे में उनसे 45 हजार रुपये की ठगी कर ली. अपराधी एक लाख रुपये की और डिमांड कर रहे थे. डिमांड पूरी नहीं करने पर तीन दिनों के अंदर गिरफ्तार कर मुंबई ले जाने की धमकी दी जा रही थी. पीड़िता ने और रुपये का जुगाड़ करने के लिए अपनी एक सहेली को फोन किया. उसको पूरे मामले की जानकारी दी. तब उसने बताया कि तुमको साइबर अपराधी अपने जाल में फांस कर रुपये ठगी कर रहा है. तुरंत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत करो. साथ ही 1930 पर कॉल कर कंप्लेन रजिस्टर्ड करवा दो. इसके बाद शिक्षिका बड़ी ठगी का शिकार होने से बच गयी. उसने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर लिखित शिकायत दी है.आरती कुमारी ने बताया कि सोमवार की सुबह वह स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी. इस बीच उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि वह नारकोटिक्स डिपार्टमेंट से बात कर रहा है. आपके नाम का एक संदिग्ध पार्सल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है. उसमें मादक पदार्थ समेत अन्य संदिग्ध सामान है. आपके खिलाफ सीबीआइ एफआइआर रजिस्टर करने जा रही है. आपके आधार कार्ड का भी देश विरोधी गतिविधि में इस्तेमाल किया गया है. उसको पूरी तरह से डरा दिया. उसको करीब तीन घंटे तक डराकर उससे 45 हजार रुपये की ठगी कर ली. अगर उसकी सहेली मदद नहीं करती तो आज उससे लाखों रुपये की ठगी हो जाती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है