वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
एलएस कॉलेज में गुरुवार को विकास समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि कॉलेज प्रशासन छात्रों को उच्चस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं, व कैंपस के रखरखाव, सौंदर्यीकरण तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर के उन्नयन में काफी सफलता मिली है. कॉलेज में राज्य सरकार के सहयोग से इन्फ्रास्ट्रक्चर और शैक्षणिक सुविधाओं के क्षेत्र में विस्तार और मेंटेनेंस के कई काम पूरे किये गये हैं. कई परियोजनाओं पर वर्तमान में काम चल रहा है. प्रो राय ने कहा कि विकास परियोजनाओं का चयन छात्रों से लिए गए फीडबैक और उनके सुझावों के आधार पर किया गया है. विकास समिति की बैठक में कॉलेज के नवनिर्मित इ-लाइब्रेरी भवन में आइटी इन्फ्रास्ट्रक्चर लगाने, नवनिर्मित स्मार्ट कक्षाओं के लिए सहायक डिजिटल उपकरण और इंटरनेट सुविधा, प्रत्येक विभाग में छात्रों के लिए पेयजल की सुविधा उपलब्ध करने, विभागों में कंप्यूटर और इंटरनेट में आइटी सुविधाएं, विभिन्न बुनियादी ढांचे के रखरखाव आदि पर चर्चा के साथ निर्णय लिया गया. साथ ही सभी छात्रों को कंप्यूटर प्रशिक्षण तथा विज्ञान विषयों में प्रैक्टिकल की सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए भी निर्णय लिया गया. बैठक में विश्वविद्यालय कॉमर्स एवं मैनेजमेंट के डीन प्रो आले मुज्तबा, विश्वविद्यालय अभियंता इ राजेश कुमार, प्रो संजीव मिश्रा, प्रो शैलेन्द्र सिन्हा, डॉ राजीव कुमार, डॉ नवीन कुमार, जेइ मुन्ना शर्मा, ऋषि कुमार, सकलदेव मिस्त्री सत्येंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है