जिला मुख्यालय में खुलेगा डिजिटाइज्ड नक्शा बिक्री केंद्र, लगेगा प्लाटर मशीन
Digitized map sales center will open
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नक्शा के लिए जमीन मालिक को अब भटकना नहीं पड़ेगा. जल्द ही डिजिटाइज्ड राजस्व मानचित्र की आपूर्ति को लेकर जिला मुख्यालय में नक्शा बिक्री केंद्र खुलेगा. दरअसल, राज्य के सभी जिलों के कैडस्ट्रल मानचित्र एवं 24 जिलों के रिविजनल मानचित्र और 18 जिलों के चकबंदी मानचित्र के अलावा कैडेस्ट्रल म्युनिसिपल, रिविजनल म्युनिसिपल, अंचल मानचित्र, सिंचाई मानचित्र और जिला मानचित्र समेत कुल एक लाख 52 हजार आठ राजस्व मानचित्रों का डिजिटाइजेशन कराया गया है. पूर्व से जिलों के सदर अंचलों में लगायी गई प्लाटर मशीन से मानचित्र उपलब्ध कराने के लिए नक्शा केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निदेशक, भू-अभिलेख एवं परिमाप ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजकर इससे अवगत कराया है. उन्होंने कहा है कि सभी सदर अंचलों में पहले से प्लाटर मशीन लगायी जा चुकी है, लेकिन सभी जगहों से मानचित्र की आपूर्ति नहीं हो रही है. इसलिए पूर्व से लगायी गई इन मशीनों की जांच की जाए. अगर इसमें किसी प्रकार की तकनीकी समस्या हो तो इसकी मरम्मत कराएं और जहां पर प्लाटर मशीन नहीं लगायी गयी है, वहां पर लगाने के लिए और मशीन खरीदने के लिए प्रस्ताव तैयार करते हुए शीघ्र विभाग को सौंपे, ताकि इसकी प्रक्रिया शुरू करते हुए मानचित्र की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके. नक्शा बिक्री केंद्र खोलने को लेकर भी शीघ्र प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है. राजस्व व भूमि सुधार के निदेशक ने बताया है कि डोर स्टेप डिलीवरी आफ मैप सॉफ्टवेयर के माध्यम से डिजिटाइज्ड मानचित्रों की आपूर्ति की जा रही है. इसके अलावा ऑफलाइन माध्यम से भी बिहार सर्वेक्षण कार्यालय, गुलजारबाग पटना स्थित कार्यालय से भी आपूर्ति की जा रही है. आनलाइन सॉफ्टवेयर पर अत्यधिक दबाव के कारण रैयतों को समय मानचित्र नहीं मिल रहा है. उन्हें कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है. इसमें समय और पैसा दोनों की बर्बादी हो रही है. इसे देखते हुए विभाग की ओर से प्लाटर मशीन से मानचित्र उपलब्ध कराने के लिए नक्शा बिक्री केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है.प्लाटर मशीन क्या है
यह मशीन कंप्यूटर से निर्देश लेते हैं और चित्र बनाने के लिए पेन और कागज का उपयोग करते हैं. प्लाटर का उपयोग विशाल ग्राफ, डिज़ाइन और अन्य प्रकार के कागज़-आधारित दस्तावेज को प्रिंट करने के लिए किया जाता है, जैसे कि इंजीनियरिंग ड्राइंग, व्यवसाय चार्ट, निर्माण मानचित्र और वास्तुशिल्प ब्लूप्रिंटडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है