27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ इंप्लाइज को-ऑपरेटिटव के अध्यक्ष बने दिलीप

एसबीआइ इंप्लाइज को-ऑपरेटिटव के अध्यक्ष बने दिलीप

मुजफ्फरपुर.

द स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की 11वीं विशेष आमसभा हुई. मझौलिया रोड में एक विवाह भवन में दिलीप आर्य की अध्यक्षता में यह आयोजित की गयी. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के आदेशानुसार निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मुशहरी ने चुनाव कराया गया. जिसमें इस वर्ष 10 सितंबर से 9 सितंबर 2029 तक के लिए संचालन समिति का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ. इसमें अध्यक्ष दिलीप कुमार आर्य, सचिव विभाष वरूण, प्रबंध समिति में प्रेम पटेल, विजय कुमार, कुमार गौतम, श्रेया, नितांजली, अनुपमा, रवि, तुषार दीप, अमित, श्वेता आनंद, रिया राज को शामिल किया गया. इन सभी निर्वाचित सदस्यों को सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रूपेश पांडेय ने प्रमाणपत्र दिए. आमसभा सचिव विभाष वरुण ने विगत वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. वहीं मार्च 2024 की समाप्ति पर सोसाइटी की उपलब्धि में 1498 सदस्य, शुद्ध लाभ 31.97 लाख, लाभांश वितरण 15.77 लाख दिया गया. अंकेक्षण प्रतिवेदन ए में बताया कि कोरोना महामारी में सदस्यों को आर्थिक सहायता करने के लिए ब्याज दर को एक प्रतिशत घटा दिया गया और ऋण की राशि में बढ़ोत्तरी कर छह लाख (मध्यावधि), एक लाख (अल्पावधि) तक किया गया.

परिवार कल्याण योजना के अन्तर्गत आकस्मिक मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये की राशि आश्रितों को दी जाती है. सचिव ने सभी को को-ऑपरेटिव सोसाइटी को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु धन्यवाद दिया. बैठक में पीके झा उपमहाप्रबंधक, सीपी सिंह संस्थापक अध्यक्ष, अधिकारी संघ-कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, बड़ी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति रही.

सेंट्रल बैंक स्टाफ को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष बने विरेंद्र

मुजफ्फरपुर.

द सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की आमसभा आरडीएस कॉलेज के सभागार में हुई. क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक कुमार व आरडीएस कॉलेज की प्राचार्या डॉ अनीता सिंह ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि बैंक कर्मियों के लिए सोसाइटी की जरूरत व इसके द्वारा प्रायोजित स्टाफ कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की. डॉ अनीता ने निजी तौर पर बैंक की सहकारिता को अपने विद्यालयी स्तर पर भी आत्मसात करने की बात कही. आमसभा में नई गठित कार्यकारिणी की पुष्टि का प्रस्ताव लाया गया. जिसके अनुसार विरेंद्र कुमार अध्यक्ष, अंजनी शर्मा सचिव, विजय कुमार कोषाध्यक्ष सहित सात कार्यकारिणी सदस्यों का नाम सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया. सभा का संचालन बिहार स्टेट सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री मृत्युंजय मिश्रा ने किया. अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष विरेंद्र ने किया. वहीं पूर्व अध्यक्ष देव सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया. सभा में मुख्य तौर पर अभिषेक झा, सुनील सिंह, अरविंद सिंह, हेमंत सिन्हा, वसंत शर्मा, विनय सिंह, टीएन राय, प्रभाकर मिश्रा, अजीत सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें