नये साल पर शहर के पांच पार्कों में होगी सीधी एंट्री

नये साल 2025 की स्वागत के लिए इस बार शहरवासियों को पांच पार्क मिलेगा. मिठनपुरा के जुब्बा सहनी पार्क के साथ-साथ कंपनी बाग स्थित सिटी व इंदिरा पार्क पब्लिक के लिए अभी ओपन है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:09 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नये साल 2025 की स्वागत के लिए इस बार शहरवासियों को पांच पार्क मिलेगा. मिठनपुरा के जुब्बा सहनी पार्क के साथ-साथ कंपनी बाग स्थित सिटी व इंदिरा पार्क पब्लिक के लिए अभी ओपन है. नये साल के स्वागत के मौके पर इन तीनों पार्क की व्यवस्था को नगर निगम और भी चुस्त-दुरुस्त करेगा. पार्क के अंदर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ सुंदरता बढ़ाने के लिए साज-सज्जा का काम होगा. नये-नये फुल सहित कई तरह के शोहदार पौधे भी लगाए जाएंगे. नगर निगम अभी से ही इसकी प्रशासनिक तैयारी में जुट गया है. पांच दिसंबर के बाद काम में तेजी आयेगी. दूसरी तरफ, इस बार नये साल के मौके पर डीएम आवास के सामने बने अमृत महोत्सव पार्क को भी पब्लिक के ओपन किया जा सकता है. पिछले साल पेड़-पौधे नहीं लगाये गये थे. इस कारण इस पार्क को नये साल के मौके पर पब्लिक के लिए ओपन नहीं किया गया था. इसके अलावा एलएस कॉलेज कैंपस में बने गांधी व चिल्ड्रेन पार्क में भी लोग नये साल का जश्न परिवार के संग मना सकते हैं. इन दोनों पार्क में भी नगर निगम इस बार विशेष तैयारी करेगा. इसकी भी प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. बता दें कि अभी तक नगर निगम का तीन पार्क पर ही सबसे ज्यादा फोकस रहता है. लेकिन, इन दिनों एलएस कॉलेज में बने पार्क के अलावा कलेक्ट्रेट के सहारा पार्क में भी काफी संख्या में लोगों के भीड़ जुटती है. सुबह-शाम टहलने पहुंचने वाले लोग इन पार्कों की सुंदरता को देख काफी उत्साहित रहते हैं. ऐसे में नये साल के मौके पर तीन के अलावा बाकी पार्कों को ओपन करने से जुब्बा सहनी, सिटी व इंदिरा पार्क की भीड़ में कमी आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version