दरभंगा से रांची के लिए भी शीघ्र शुरू होगी सीधी विमान सेवा: नरेंद्र मोदी
मिथिला व झारखंडवासियों के लिए बुधवार को बड़ी खुशखबरी सामने आयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स दरभंगा के शिलान्यास समारोह के दौरान कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से रांची के लिये भी जल्द ही सीधी विमान सेवा शुरू की जायेगी.
दरभंगा. मिथिला व झारखंडवासियों के लिए बुधवार को बड़ी खुशखबरी सामने आयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स दरभंगा के शिलान्यास समारोह के दौरान कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से रांची के लिये भी जल्द ही सीधी विमान सेवा शुरू की जायेगी. बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उड़ान योजना के तहत दरभंगा हवाई अड्डा की शुरुआत की गयी थी. सेवा विस्तार के तहत यहां से रांची के लिये भी उड़ान सेवा शुरू की जायेगी. वर्तमान में दरभंगा से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद व बेंगलुरु के लिये सीधी विमान सेवा संचालित की जा रही है. नये रूट रांची के लिए सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा. आसपास व संबंधित क्षेत्र के लोगों ने इसका स्वागत करते हुये कहा कि यहां के लोग इसकी मांग पूर्व से करते आ रहे थे. इस रूट पर सर्विस शुरू होने से लोगों की यात्रा और सुलभ हो जायेगी. वहीं व्यावसायिक रूप से इन क्षेत्रों के सीधी कनेक्टिविटी से विकास का नया अध्याय जुड़ जायेगा. दूसरी ओर नये रूट पर विमान सेवा प्रारंभ होने से यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा. वर्तमान में दरभंगा से औसतन 15 सौ से दो हजार के बीच यात्री आवागमन करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है