दूरस्थ शिक्षा निदेशालय बंद, कुलपति की अनुमति पर अधिसूचना जारी
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय बंद, कुलपति की अनुमति पर अधिसूचना जारी
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में संचालित दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही निदेशालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को कुलसचिव कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी को सेंट्रल लाइब्रेरी में योगदान करने को कहा गया हैं. कुलपति की अनुमति के बाद कुलसचिव की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. कुलसचिव और फाइनेंस ऑफिसर संयुक्त रूप से डीडीइ के एकाउंट का संचालन करेंगे. अब विश्वविद्यालय प्रशासन उसके भवन को अपने नियंत्रण में लेगा. यहां अब विश्वविद्यालय के मुख्य कोर्स से जुड़ी गतिविधियाें का संचालन किया जायेगा. पिछले दिनों अधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बनी थी. पिछले दिनों विश्वविद्यालय में हुई पदाधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया, कि अब नैक से ग्रेड ए मिलने पर डिस्टेंस को शुरू करने पर विचार होगा. वर्ष-2016 में आखिरी बार स्नातक और पीजी में हुआ था दाखिला दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में वर्ष- 2016 में आखिरी बार स्नातक और पीजी के कुल 20 कोर्स में दाखिला लिया गया था. इसके बाद यूजीसी की ओर से आदेश दिया गया कि नैक से ए ग्रेड से कम प्राप्त करने वाले विश्वविद्यालयाें में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय का संचालन नहीं किया जायेगा. ऐसे में इस सत्र में नामांकित विद्यार्थियों की अबतक परीक्षा नहीं ली गयी. सभी कोर्स को मिलाकर करीब 15 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन लिया था. एमफिल कोर्स के विद्यार्थियों की परीक्षा पिछले वर्ष हाईकोर्ट के आदेश पर ली गयी. वहीं अन्य कोर्स के विद्यार्थी परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है